scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

Realme Watch S के इस खास एडिशन की पहली सेल आज, कीमत 5,999 रुपये

Realme Watch S Master Edition
  • 1/6

Realme Watch S और Watch S Pro को भारत में पिछले साल दिसंबर में लॉन्च किया गया था. इनके साथ ही Realme Watch S के मास्टर एडिशन को भी पेश किया गया था. Watch S और Watch S Pro पहले से ही सेल में उपलब्ध हैं. आज Watch S के मास्टर एडिशन को भारत में पहली बार सेल में उपलब्ध कराया जाएगा.

Realme Watch S Master Edition
  • 2/6

Realme Watch S Master Edition को कोरियन आर्टिस्ट Grafflex ने डिजाइन किया है. इसके स्पेसिफिकेशन्स रेगुलर Watch S जैसे ही हैं. लेकिन, इसमें स्पेशल डिजाइन वाले स्ट्रैप्स मिलेंगे. साथ ही स्पेशल वॉच फेस और रिटेल बॉक्स भी मिलेगा.

Realme Watch S Master Edition
  • 3/6

Watch S के इस स्पेशल एडिशन की कीमत 5,999 रुपये रखी गई है और आज ग्राहक आज दोपहर 12 बजे से इसे फ्लिपकार्ट और रियलमी की आधिकारिक वेबसाइट से खरीद पाएंगे.

 

Advertisement
Realme Watch S Master Edition
  • 4/6

Realme Watch S मास्टर एडिशन के स्पेसिफिकेशन्स

स्पेशल एडिशन के स्पेसिफिकेशन्स रेगुलर Watch S जैसे ही हैं. इमें 600 nits पीक ब्राइटनेस के साथ 1.3-इंच (360x360 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है. डिस्प्ले के प्रोटेक्शन के लिए इसमें  2.5D-कर्व्ड कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का सपोर्ट भी दिया गया है.

Realme Watch S Master Edition
  • 5/6

इस वियरेबल में 16 स्पोर्ट्स मोड्स दिए गए हैं. इसमें क्रिकेट, इंडोर रन, आउटडोर साइकलिंग, फुटबॉल और योग के नाम शामिल हैं. इस वॉच में रियल-टाइम हार्ट रेट सेंसर और ब्लड-लेवल ऑक्सीजन मॉनिटरिंग के लिए SpO2 सेंसर भी मिलता है.

Realme Watch S Master Edition
  • 6/6

इसमें स्लीप ट्रैकिंग का भी फीचर है. इसकी बैटरी 390mAh की है और इसे एक बार चार्ज करने के बाद 15 दिन तक चलाया जा सकता है. 

Advertisement
Advertisement