Realme Watch S और Watch S Pro को भारत में पिछले साल दिसंबर में लॉन्च किया गया था. इनके साथ ही Realme Watch S के मास्टर एडिशन को भी पेश किया गया था. Watch S और Watch S Pro पहले से ही सेल में उपलब्ध हैं. आज Watch S के मास्टर एडिशन को भारत में पहली बार सेल में उपलब्ध कराया जाएगा.
Realme Watch S Master Edition को कोरियन आर्टिस्ट Grafflex ने डिजाइन किया है. इसके स्पेसिफिकेशन्स रेगुलर Watch S जैसे ही हैं. लेकिन, इसमें स्पेशल डिजाइन वाले स्ट्रैप्स मिलेंगे. साथ ही स्पेशल वॉच फेस और रिटेल बॉक्स भी मिलेगा.
Watch S के इस स्पेशल एडिशन की कीमत 5,999 रुपये रखी गई है और आज ग्राहक आज दोपहर 12 बजे से इसे फ्लिपकार्ट और रियलमी की आधिकारिक वेबसाइट से खरीद पाएंगे.
Realme Watch S मास्टर एडिशन के स्पेसिफिकेशन्स
स्पेशल एडिशन के स्पेसिफिकेशन्स रेगुलर Watch S जैसे ही हैं. इमें 600 nits पीक ब्राइटनेस के साथ 1.3-इंच (360x360 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है. डिस्प्ले के प्रोटेक्शन के लिए इसमें 2.5D-कर्व्ड कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का सपोर्ट भी दिया गया है.
इस वियरेबल में 16 स्पोर्ट्स मोड्स दिए गए हैं. इसमें क्रिकेट, इंडोर रन, आउटडोर साइकलिंग, फुटबॉल और योग के नाम शामिल हैं. इस वॉच में रियल-टाइम हार्ट रेट सेंसर और ब्लड-लेवल ऑक्सीजन मॉनिटरिंग के लिए SpO2 सेंसर भी मिलता है.