scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

Realme Watch S सीरीज और Buds Air Pro ME की भारत में लॉन्चिंग आज, ऐसे देखें LIVE इवेंट

Realme Watch S Pro
  • 1/6

Realme आज यानी 23 दिसंबर को भारत में अपनी नई Watch S सीरीज और Buds Air Pro मास्टर एडिशन TWS को लॉन्च करने जा रहा है. लॉन्च से पहले ही Realme के CEO माधव सेठ ने कई टीजर्स पोस्ट किए हैं, जिनमें दोनों ही डिवाइसेज के डिजाइन को देखा जा सकता है. Watch S सीरीज के तहत रियलमी वॉच एस और वॉच एस प्रो की लॉन्चिंग की जाएगी.

Realme Watch S Pro
  • 2/6

Pro वेरिएंट में AMOLED डिस्प्ले और 5ATM वाटर रेसिस्टेंस मिलेगा. साथ ही Realme Buds Air Pro मास्टर एडिशन को एक्टिव नॉयस कैंसेलेशन के साथ उतारा जाएगा.

 

Realme Watch S Pro
  • 3/6

Realme Watch S सीरीज और Buds Air Pro मास्टर एडिशन की लॉन्चिंग आज 12.30pm को होगी. इस इवेंट को रियलमी के यूट्यूब चैनल पर होस्ट किया जाएगा. आप यहीं से देख पाएंगे.

Advertisement
Realme Watch S Pro
  • 4/6

जैसा कि हमने ऊपर बताया Realme Watch S सीरीज के तहत Realme Watch S औपर Realme Watch S Pro की लॉन्चिंग की जा सकती है. Watch S को पहले ही पाकिस्तान में लॉन्च किया जा चुका है. इसकी कीमत वहां PKR 14,999 (लगभग 6,900 रुपये) रखी गई है. उम्मीद है कि कंपनी इसी कीमत में भारत में भी इस वॉच को लॉन्च कर सकती है.

Realme Watch S Pro
  • 5/6

उम्मीद की जा रही है कि Realme Watch S Pro का मुकाबला 9,999 रुपये की कीमत वाले Mi Watch Revolve से रहेगा. जहां तक Realme Buds Air Pro Master Edition की बात है तो इस TWS की कीमत 4,499 रुपये रखी जा सकती है. इसके स्टैंडर्ड वेरिएंट की भी यही कीमत है.

Realme Buds Air Pro ME
  • 6/6

रियलमी सीईओ ने Realme Watch S Pro के लिए लॉन्च से पहले ही कई टीजर्स जारी किए थे. इनमें कई स्पेफिकेशन्स के बारे में जानकारी मिल गई थी. इस वॉच में AMOLED डिस्प्ले, 15 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड, ब्लड ऑक्सीजन सेंसर और हार्ट रेट सेंसर मिलेंगे. 

Advertisement
Advertisement