scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

Realme X7 Max 5G, Smart TV 4K की भारत में आज पहली सेल, जानें ऑफर्स

Realme X7 Max 5G
  • 1/6

Realme ने इसी हफ्ते सोमवार को भारत में नए Realme X7 Max 5G और 43-इंच और 50-इंच साइज में Smart TV 4K को लॉन्च किया था. आज यानी 4 जून को इन्हें पहली बार सेल में उपलब्ध कराया जा रहा है. ग्राहक आज इन्हें दोपहर 12 बजे से खरीद पाएंगे.

Realme X7 Max 5G
  • 2/6

भारत में Realme X7 Max 5G के 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 26,999 रुपये और 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये रखी गई है. इसे एस्टेरॉयड ब्लैक, मरक्यूरी सिल्वर और मिल्की वे कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. इसी तरह  Realme Smart TV 4K के 43-इंच वेरिएंट की कीमत 27,999 रुपये और 50-इंच वेरिएंट की कीमत 39,999 रुपये रखी गई है.

Realme X7 Max 5G
  • 3/6

ग्राहक इन दोनों प्रोडक्ट्स को आज यानी 4 जून को दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट, रियमली की आधिकारिक वेबसाइट और मेजर ऑफलाइन स्टोर्स से खरीद पाएंगे. Realme X7 Max 5G का मुकाबला अपनी कीमत के हिसाब से OnePlus Nord और Xiaomi Mi 11X जैसे फोन्स से रहेगा.

Advertisement
Realme Smart TV 4K
  • 4/6

लॉन्च ऑफर की बात करें तो फ्लिपकार्ट पर Realme X7 Max 5G पर सिटी बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड के जरिए ग्राहकों को 10 प्रतिशत इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा. वहीं, रियलमी की साइट पर ग्राहकों को ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड EMI पर 2,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा. इसी तरह TV पर भी रियलमी की साइट पर ICICI बैंक कार्ड पर 2,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट और फ्लिपकार्ट पर सिटी बैंक कार्ड्स पर 1,500 रुपये तक छूट मिलेगी.

Realme Smart TV 4K
  • 5/6

Realme X7 Max 5G के स्पेसिफिकेशन्स

इस स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 11 बेस्ड Realme UI 2.0, 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.43-इंच फुल-HD+ (1,080x2,400 पिक्सल) सुपर AMOLED डिस्प्ले, ऑक्टा-कोर MediaTek Dimensity 1200 प्रोसेसर, 64MP प्राइमरी कैमरा, 16MP सेल्फी कैमरा और 50W फास्ट चार्जिंग के साथ 4,500mAh की बैटरी दी गई है.

 

Realme Smart TV 4K
  • 6/6

Realme Smart TV 4K के स्पेसिफिकेशन्स

इस टीवी को 43-इंच और 50-इंच साइज में पेश किया गया है और ये Android TV 10 पर चलते हैं. इनमें 2GB रैम और 16GB स्टोरेज के साथ क्वॉड-कोर MediaTek प्रोसेसर मौजूद है. इसका टोटल ऑडियो आउटपुट 24W का है. इसमें गूगल असिस्टेंट और इन-बिल्ट क्रोमकास्ट मौजूद है. यहां Amazon Prime Video, Netflix और YouTube जैसे ऐप्स प्रीलोडेड हैं.

Advertisement
Advertisement