scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

पहली तिमाही में स्मार्टफोन्स की रिकॉर्ड सेल, कोरोना की दूसरी लहर से अब गिरेगा ग्राफ!

Xiaomi
  • 1/6

भारत में इस साल के पहले क्वार्टर में स्मार्टफोन्स की रिकॉर्ड सेल हुई है. अब कोरोना के भयावह स्थिति को देखते हुए माना जा रहा है ये सेल दूसरे क्वार्टर में काफी नीचे हो जाएगी. Counterpoint’s Market Monitor के रिपोर्ट के अनुसार 2021 के पहले क्वार्टर में 3.8 करोड़ स्मार्टफोन्स बिके हैं. 

Redmi 9A
  • 2/6

भारत में स्मार्टफोन शिपमेंट्स इयर ओवर इयर 23 परसेंट के रिकॉर्ड तक पहुंच गया. सीनियर रिसर्च एनालिस्ट प्राचीर सिंह ने बताया कि कोरोना और लॉकडाउन से ये आंकड़ा आने वाले क्वार्टर में कम होगा. लॉकडाउन और दूसरी लहर की वजह से स्मार्टफोन बिजनेस प्रभावित हो सकता है.
 

Samsung
  • 3/6

मार्च 2021 के हिसाब से चीनी कंपनियां स्मार्टफोन मार्केट पर 75 परसेंट कब्जा की हुई है. इसमें Xiaomi सबसे आगे है. इसका मार्केट शेयर 26 परसेंट है. Samsung इसमें दूसरे नंबर पर है. इसका मार्केट शेयर 20 परसेंट है.
 

Advertisement
Counter Point
  • 4/6

इसके बाद Vivo मार्केट में बना हुआ है. इसने 16 परसेंट मार्केट पर कब्जा किया है. इस लिस्ट में Realme और Oppo 11-11 परसेंट मार्केट शेयर के साथ टॉप प्लेयर्स की लिस्ट में शामिल है. Xiaomi के बारे में रिपोर्ट में कहा गया है कि इसने पहले क्वार्टर में 4% YoY ग्रोथ हासिल किया है. इस क्वार्टर में कंपनी का Redmi 9A स्मार्टफोन बेस्ट सेलिंग फोन बन गया.
 

Counter Point
  • 5/6

Samsung दूसरे स्थान पर बना हुआ है. ये भारत का दूसरा सबसे बड़ा स्मार्टफोन ब्रांड इस साल के पहले क्वार्टर में भी बरकरार है. कंपनी ने 52% YoY ग्रोथ दर्ज की. इसका फोकस बजट सेगमेंट में M02 सीरीज स्मार्टफोन और दूसरे लॉन्च पर रहा. जिसका कंपनी को काफी फायदा मिला. कंपनी ने Galaxy M-सीरीज और Galaxy F-सीरीज में काफी प्रोडक्ट्स लॉन्च किए.  

Apple
  • 6/6

Apple की बात करें तो इसमें पहले क्वार्टर में 207% YoY ग्रोथ देखा गया. ब्रांड प्रीमियम सेगमेंट (30,000 रुपये से ज्यादा) में लगभग 48 परसेंट शेयर के साथ टॉप पर बना रहा. iPhone 11 की काफी ज्यादा डिमांड देखी गई. इसको Make in India का भी काफी फायदा मिला. ओवरऑल स्मार्टफोन मार्केट में 18% YoY ग्रोथ देखा गया. 
 

Advertisement
Advertisement