Redmi 9 Power का 6GB रैम वेरिएंट जल्द लॉन्च किया जाएगा. इसकी जानकारी ऐमेजॉन इंडिया पर एक बैनर जारी कर दी गई है. इस वेरिएंट की कीमत भी लीक के जरिए सामने आ गई है. Redmi 9 Power क्वॉड कैमरा सेटअप और 6,000mAh की बैटरी के साथ आता है.
इस रेडमी फोन को पिछले साल दिसंबर में लॉन्च किया गया था. फिलहाल ये स्मार्टफोन 4GB + 64GB और 4GB + 128GB वाले दो वेरिएंट में आता है. ऐमेजॉन इंडिया पर जारी किए गए बैनर में इसकी पुष्टि की गई है कि Redmi 9 Power को नए 6GB + 128GB वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा.
इसके साथ ही 91मोबाइल्स ने टिप्स्टर ईशान अग्रवाल के हवाले से बताया है कि इस नए वेरिएंट की कीमत भारत में 12,999 रुपये रखी जाएगी. फिलहाल ये साफ नहीं है कि 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट को भारत में कब उपलब्ध कराया जाएगा.
फिलहाल Redmi 9 power का 4GB + 64GB वेरिएंट 10,999 रुपये में और 4GB + 128GB वेरिएंट 11,999 रुपये में आता है. ग्राहक इसे ऐमेजॉन और शाओमी की आधिकारिक वेबसाइट से खरीद सकते हैं. साथ ही इसे ऑफलाइन स्टोर्स से भी खरीदा जा सकता है. ये स्मार्टफोन ब्लेजिंग ब्लू, इलेक्ट्रिक ग्रीन, फियरी रेड और माइटी ब्लैक कलर ऑप्शन में आता है.
Redmi 9 Power के स्पेसिफिकेशन्स
इसमें एंड्रॉयड 10 बेस्ड MIUI 12, 6.53-इंच फुल-HD+ (1,080x2,340 पिक्सल) डॉट ड्रॉप डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर, और 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6,000mAh की बैटरी मिलती है.