scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

Redmi के नए वायरलेस ईयरबड्स लॉन्च, मिलेगी 30 घंटे तक की बैटरी, कीमत करीब 2,300 रुपये

Redmi AirDots 3
  • 1/6

Redmi AirDots 3 ट्रू वायरलेस स्टीरियो (TWS) ईयरफोन्स को चीन में Redmi K40 सीरीज के साथ लॉन्च किया गया है. इन बड्स को तीन कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. AirDots 3 को पिछले साल जुलाई में लॉन्च हुए Redmi AirDots 2 के अपग्रेड के तौर पर लॉन्च किया गया है. इस नए हेडसेट में वाटर रेसिस्टेंस और टच कंट्रोल्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

Redmi AirDots 3
  • 2/6

Redmi AirDots 3 की कीमत CNY 199 (लगभग 2,300 रुपये) रखी गई है. इन्हें मैग्नोलिया वाइट, पिंक और स्टारी ब्लू कलर ऑप्शन में उतारा गया है.  फिलहाल इस ऑडियो प्रोडक्ट की अंतरराष्ट्रीय उपलब्धता के संदर्भ में कोई जानकारी नहीं दी गई है.

 

Redmi AirDots 3
  • 3/6

Redmi AirDots 3 के स्पेसिफिकेशन्स

इस हेडसेट में क्वॉलकॉम QCC3040 चिपसेट दिया गया है और ये कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.2 का इस्तेमाल करता है. इसमें aptX एडैप्टिव कोडेक का भी सपोर्ट मौजूद है. इन ईयरफोन्स में वियरिंग डिटेक्शन, स्मार्ट कनेक्टिविटी और टच कंट्रोल्स दिए गए हैं.

Advertisement
Redmi AirDots 3
  • 4/6

Redmi AirDots 3 में दिए गए टच कंट्रोल्स की मदद से यूजर्स कॉल्स आंसर या रिजेक्ट करना, म्यूजिक कंट्रोल करना और वॉयस असिस्टेंट एक्टिव करने जैसे काम कर सकते हैं.

 

Redmi AirDots 3
  • 5/6

Redmi AirDots 3 के ईयरबड्स में 43mAh की बैटरी और चार्जिंग केस में 600mAh की बैटरी दी गई है. शाओमी का दावा है कि एक बार चार्ज करने पर ये बड्स 7 घंटे तक चलेंगे. वहीं, चार्जिंग केस के साथ यहां टोटल 30 घंटे की बैटरी लाइफ मिलेगी. चार्जिंग के लिए यहां USB टाइप-सी पोर्ट का सपोर्ट दिया गया है.

Redmi AirDots 3
  • 6/6

Redmi AirDots 3 को IPX4 वाटर रेसिस्टेंस सपोर्ट के साथ उतारा गया है. यहां केस फ्रंट में बैटरी स्टेटस बताने के लिए LED इंडिकेटर भी दिया गया है.

Advertisement
Advertisement