चीनी स्मार्टफोन मेकर Xiaomi ने भारत में Redmi Note 10, Redmi Note 10 Pro और Redmi Note 10 Pro Max लॉन्च कर दिया है. Redmi Note 10 सीरीज की कीमत 11,999 रुपये से शुरू होती है.
Redmi Note 10 सीरीज के हर वेरिएंट की कीमत
Redmi Note 10 के दो मेमोरी वेरिएंट्स हैं. 4GB+64GB -- इसकी कीमत 11,999 रुपये है. 6GB+128GB -- इसकी कीमत 13,999 रुपये है. ये फोन ग्रीन, व्हाइट और ब्लैक कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा.
Redmi Note 10 Pro के तीन वेरिएंट्स हैं. 6GB+64GB वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये है. 6GB+128GB वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये रखी गई है, जबकि 8GB+128GB मॉडल आपको 18,999 रुपये में मिलेगा.
Redmi Note 10 Pro Max की बात करें तो 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 18,999 रुपये है. 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये है. जबकि 8GB रैम और 128GB वेरिएंट आपको 21,999 रुपये में मिलेगा.
Redmi Note 10 सीरीज की उपलब्धता...
Redmi Note 10 की बिक्री ऐमेजॉन इंडिया, शाओमी स्टोर और कंपनी की वेबसाइट सहित ऑफलाइन रिटेलर्स पर होगी. 16 मार्च से इसे खरीदा जा सकता है. Redmi Note 10 Pro को 17 मार्च से खरीद सतके हैं, जबकि Redmi Note 10 Pro Max की बिक्री 18 मार्च से शुरू होगी.
लॉन्च ऑफर के तहत इन स्मार्टफोन्स पर ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने पर 1,500 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा. इसके अलावा जियो के भी ऑफर्स मिलेंगे.
Redmi Note 10 स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
Redmi Note 10 में 6.43 इंच की फुल एचडी सुपर एमोलेड डिस्प्ले दी गई है. ये Andorid 11 बेस्ड MIUI 12 पर चलता है. इस फोन में Qualcomm Snapdragon 678 प्रोसेसर दिया गया है. इस फोन में चार रियर कैमरे दिए गए हैं.
प्राइमरी लेंस 48 मेगापिक्सल का है. दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस है, तीसरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसिंग लेंस है. सेल्फी के लिए 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इस फोन में 5,000mAh की बैटरी है ये 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें यूएसबी टाइप सी दिया गया है.
Redmi Note 10 Pro स्पेसिफिकेशन्स
Redmi Note 10 Pro में 6.67 इंच की फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले दी गई है. ये स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 732G पर चलता है. इस फोन में चार रियर कैमरे दिए गए हैं. प्राइमरी लेंस 64 मेगापिक्सल का है. इशके अलावा 5 मेगापिक्सल का मैक्रो, 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है. सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
Redmi Note 10 Pro में 5,020mAh की बैटरी दी गई है. कनेक्टिविटी के लिए यूएसबी टाइप सी और हेडफोन जैक दिया गया है. ये फोन 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है. ये स्मार्टफोन भी Android 11 बेस्ड MIUI 12 पर चलता है.
Redmi Note 10 Pro Max स्पेसिफिकेशन्स
Redmi Note 10 Pro Max की बात करें तो इसके स्पेसिफिकेशन्स Redmi Note 10 Pro जैसे ही हैं. लेकिन इसका कैमरा 108 मेगापिक्सल का है. इसके लिए कंपनी ने सैमसंग का सेंसर यूज किया है. Redmi Note 10 Pro की बात करें तो वहां आपको 64 मेगापिक्सल का ही कैमरा मिलता है.