scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

Redmi Note 10 सीरीज में आने लगी दिक्कतें, यूजर्स कर रहे हैं शिकायत

Redmi Note 10
  • 1/6

पिछले महीने ही लॉन्च हुए Redmi Note 10 में दिक्कतें आनी शुरू हो गई हैं. कई Redmi Note 10 के बायर्स इसे लेकर शिकायत भी कर रहे हैं. Redmi Note 10 सीरीज स्मार्टफोन पिछले महीने Redmi Note 10 Pro Max और Redmi Note 10 Pro के साथ लॉन्च हुआ था. 

Twitter
  • 2/6

कई बायर्स शिकायतें कर रहे हैं कि इसमें टच स्क्रीन इशू, कभी-कभी स्क्रीन फ्लिकरिंग के साथ हैंडसेट स्लो भी काम कर रहा है. ये शिकायत इस सीरीज के तीनों ही स्मार्टफोन्स में आ रही है.

Redmi India इसके लिए यूजर्स को ट्विटर पर तो जवाब दे रहा है लेकिन इसको लेकर कंपनी की ओर से कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं आया है. Redmi Note 10 की कीमत भारत में 11,999 रुपये से शुरू होती है.

Redmi Note 10
  • 3/6

Redmi Note 10 के बायर्स इसको लेकर ट्विटर पर शिकायत कर रहे हैं. इसको लेकर वो कंपनी को टैग करके कई ट्वीट भी कर रहे हैं. इसी तरह Redmi Note 10 Pro और Redmi Note 10 के यूजर फोन के टच रिस्पांस को लेकर भी शिकायत कर रहे हैं. 

Advertisement
Twitter
  • 4/6

एक यूजर ने ये भी कंप्लेन किया है कि Redmi Note 10 काफी स्लो हे गया है. कई यूजर्स को फोन पर टाइप करने के टाइम दिक्कतें आ रही हैं. एक यूजर ने कहा कि उसके फोन कई तरह की दिक्कत आने के बाद फोन को रिप्लेस कर दिया. इसके बाद भी फोन में वहीं टच की दिक्कत फिर से आ रही है. सर्विस सेंटर की ओर से उन्हें कहा गया कि दिक्कत ठीक होने में एक दो महीने का टाइम लग सकता है. 

Redmi Note 10
  • 5/6

नया सॉफ्टवेयर अपडेट जारी होने के बाद इस तरह की दिक्कतें दूर हो जाएगी. टच इशू के अलावा Redmi Note 10 Pro के यूजर्स स्क्रीन फ्लिकरिंग की भी शिकायत कर रहे हैं. एक यूजर के अनुसार हाई रिफ्रेश रेट पर स्क्रीन फ्लिकरिंग की इशू ज्यादा आती है. जबकि 60Hz रिफ्रेश रेट पर ये इशू नहीं आती है. 

Redmi Note 10
  • 6/6

दूसरे यूजर ने कंप्लेन किया कि डार्क मोड में ये इशू ज्यादा होता है. इसको लेकर कंपनी की ओर से अभी तक कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं आया है. 

Advertisement
Advertisement