scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

Redmi Note 10S भारत में आज होगा लॉन्च, ऐसे LIVE देखें इवेंट

Redmi Note 10S
  • 1/6

Xiaomi आज भारत में Redmi Note 10 सीरीज के चौथे मॉडल यानी Redmi Note 10S को लॉन्च करने जा रहा है. सीरीज में इससे पहले Redmi Note 10, Note 10 Pro और Note 10 Pro Max को लॉन्च किया जा चुका है. आज होने वाले वर्चुअल इवेंट में भारत में रेडमी के पहले स्मार्टवॉच यानी Redmi Watch को भी लॉन्च किया जाएगा.

Redmi Note 10S
  • 2/6

Redmi Note 10S और Redmi Watch को आज दोपहर 12 बजे से होने वाले #LaunchFromHome इवेंट के जरिए लॉन्च किया जाएगा. फैन्स इस इवेंट को कंपनी के यूट्यूब चैनल और सोशल मीडिया हैंडल्स के जरिए लाइव देख पाएंगे.

Redmi Note 10S
  • 3/6

Redmi Note 10S पर एक डेडिकेटेड पेज जारी किया गया है. यानी लॉन्च के बाद इस फोन की बिक्री यहीं से होगी. साथ ही इस पेज पर अपकमिंग फोन के कई फीचर्स को भी कंफर्म कर दिया गया है. ये फोन इंटरनेशल मार्केट में पहले से ही उपलब्ध है.

Advertisement
Redmi Note 10S
  • 4/6

इसी Flipkart पर Redmi Watch के एक पेज जारी किया गया है. साफ है कि लॉन्च के बाद बिक्री यहीं से होगी. इस वॉच के कुछ स्पेसिफिकेशन्स भी यहां बताए गए हैं. इस वॉच को पिछले साल नवंबर में चीन में लॉन्च किया गया था.

Redmi Note 10S
  • 5/6

Amazon पर कंपनी ने कंफर्म किया है कि Redmi Note 10S 64MP क्वॉड कैमरा सेटअप, सुपर AMOLED डिस्प्ले, Helio G95 प्रोसेसर, 5000mAh बैटरी, 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट, Hi-Res ऑडियो सर्टिफाइड डुअल स्टीरियो स्पीकर्स, गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन और IP53 रेटिंग के साथ आएगा.

Redmi Watch
  • 6/6

Redmi Watch की बात करें तो कंपनी ने फ्लिपकार्ट पर ये कंफर्म किया है कि ये वॉच बिल्ट-इन GPS/GLONASS, 11 स्पोर्ट्स मोड्स, स्लीप मॉनिटरिंग, हार्ट रेट मॉनटरिंग, गाइडेड ब्रिदिंग, 200 से ज्यादा वॉच फेसेस और लाइटवेट डिजाइन के साथ आएगा.

 

Advertisement
Advertisement