scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

चार रियर कैमरे के साथ Redmi Note 10s भारत में लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स

Redmi Note 10s launch
  • 1/6

चीनी स्मार्टफोन कंपनी Xiaomi ने भारत में Redmi Note 10s लॉन्च कर दिया है. इसके साथ ही Redmi Watch भी लॉन्च की गई है. इसे चीन में काफी पहले ही लॉन्च किया जा चुका है. Redmi Note 10s की कीमत 14,999 रुपये से शुरू होती है. 

Redmi Note 10s launch
  • 2/6

Redmi Note 10s के 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये है, जबकि 6GB रैम 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये है. इसे ब्लू, ब्हाइट और ब्लैक कलर वेरिएंट्स में पेश किया गया है. Redmi Note 10s की बिक्री भारत में 18 मई से शुरू हो रही है. इसे ऐमेजॉन इंडिया सहित शाओमी के ऑनलाइन और ऑफलाइन चैनलों से खरीद सकते हैं. 

Redmi Note 10s launch
  • 3/6

Redmi Note 10s में 6.43 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी घई है. यहां AMOLED पैनल का यूज किया गया है. ये स्मार्टफोन Android 11 बेस्ड MIUI 12.5 पर चलता है. फोन में कई साल पुराना Corning Gorilla Glass 3 दिया गया है. 

Advertisement
Redmi Note 10s launch
  • 4/6

Redmi Note 10s में MediaTek Helio G95 चिपसेट दिया गया है. इस स्मार्टफोन में चार रियर कैमरे दिए गए हैं. प्राइमरी लेंस 64 मेगापिक्सल का है, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस है, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस जबकि 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है. सेल्पी के लिए इस स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. 

Redmi Note 10s launch
  • 5/6

Redmi Note 10s में कनेक्टिविटी के लिए 4G है यानी ये 5G सपोर्ट नहीं करता है. यूएसबी टाइप सी का सपोर्ट है और साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है. फोन में आईआर ब्लास्टर जैसे दूसरे शाओमी के स्टैंडर्ड फीचर्स उपलब्ध हैं. 

Redmi Note 10s launch
  • 6/6

Redmi Note 10s में 5,000mAh की बैटरी दी गई है और इसके साथ 33W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है. कंपनी के मुताबिक Redmi Note 10s में IP53 सर्टिफिकेशन है जो इसे कुछ हद तक डस्ट और वॉटर स्पिल से बचा सकता है.

Advertisement
Advertisement