scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

8 जनवरी को लॉन्च होगा Redmi Note 9T 5G, इवेंट से पहले कीमत लीक

Redmi Note 9T 5G
  • 1/6

Xiaomi Redmi Note 9T को 8 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा. ये जानकारी कंपनी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स के जरिए दी है. कंपनी ने लॉन्च से पहले इसका ऑफिशियल लुक भी जारी कर दिया है, जिसमें बैक पैनल डिजाइन को देखा जा सकता है. Redmi Note 9T, 5G सपोर्ट के साथ आएगा और ये शाओमी की Redmi Note 9 सीरीज का हिस्सा होगा.

Redmi Note 9T 5G
  • 2/6

कंपनी के ग्लोबल ट्विटर और फेसबुक अकाउंट्स के मुताबिक, Redmi Note 9T को  8 जनवरी को 1pm GMT+1 (5:30pm IST) पर लॉन्च किया जाएगा. शाओमी इसके लिए एक वर्चुअल इवेंट रखेगा, जिसकी लाइवस्ट्रीमिंग कंपनी के सोशल मीडिया चैनल्स और यूट्यूब पर की जाएगी.

Redmi Note 9T 5G
  • 3/6

कंपनी ने अभी इस अपकमिंग फोन की कीमत का ऐलान नहीं किया है. हालांकि, Droidholic की एक रिपोर्ट में ऐमेजॉन लिस्टिंग के हवाले से बताया गया है कि इसके 4GB + 64GB वेरिएंट की कीमत EUR 229.90 (लगभग 20,700 रुपये) होगी और ये नाइटफाल ब्लैक और डेब्रेक पर्पल में पेश होगा.

Advertisement
Redmi Note 9T 5G
  • 4/6

पब्लिकेशन ने अपनी रिपोर्ट में  Redmi Note 9T के कुछ फीचर्स की भी जानकारी दी है. मिली जानकारी के मुताबिक, इस फोन में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.53-इंच फुल-HD+ डिस्प्ले दिया जाएगा और ये MediaTek Dimensity 800U प्रोसेसर के साथ लॉन्च होगा.

Redmi Note 9T 5G
  • 5/6

रिपोर्ट के मुताबिक, इसमें 5,000mAh की बैटरी, NFC सपोर्ट और 48MP प्राइमरी कैमरा भी होगा. वहीं, टिस्प्टर अभिषेक यादव ने प्रोमो इमेज भी शेयर की है, जिसमें 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट इस फोन में दिए जाने की जानकारी मिली है.

Xiaomi
  • 6/6

साथ ही उम्मीद ये भी की जा रही है कि Redmi Note 9T 5G रिब्रांडेड Redmi Note 9 5G हो सकता है, जिसे पिछले साल नवंबर में चीन में लॉन्च किया गया था.

Advertisement
Advertisement