scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

दमदार फीचर्स के साथ Redmi के दो नए TV मॉडल्स भारत में लॉन्च, शुरुआती कीमत 15,999 रुपये

Redmi Smart TV
  • 1/6

Redmi Smart TV 32 और Smart TV 43 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. ये नए स्मार्ट TV मॉडल्स ऑल-राउंड एंटरटेनमेंट ऑफर करेंगे. साथ ही इनमें डॉल्बी ऑडियो सपोर्ट, IMDB इंटीग्रेशन और गूगल असिस्टेंट सपोर्ट भी यूजर्स को देखने को मिलेगा. Xiaomi के इन नए मॉडल्स का मुकाबला OnePlus TV Y1 32-43 इंच और Realme Smart TV 32-43 इंच मॉडल्स से रहेगा.

Redmi Smart TV
  • 2/6

Redmi Smart TV 32 की कीमत भारत में 15,999 रुपये रखी गई है. वहीं, Redmi Smart TV 43 मॉडल की कीमत भारत में 25,999 रुपये तय की गई है. ग्राहक नए टीवी मॉडल्स को भारत में Amazon, शाओमी की ऑफिशियल वेबसाइट, मी होम स्टोर्स और ऑफलाइन रिटेलर्स से खरीद पाएंगे. नए मॉडल्स की बिक्री Amazon ग्रेट इंडियन फेस्टिवल 2021 के पहले दिन से शुरू होगी. सेल की तारीख फिलहाल नहीं बताई गई है. कंपनी ने बताया कि इन मॉडल्स पर स्पेशल ऑफर्स भी दिए जाएंगे.

Redmi Smart TV
  • 3/6

Redmi Smart TV 32, Redmi Smart TV 43 के स्पेसिफिकेशन्स

आपको बता दें दोनों ही टीवी मॉडल्स एंड्रॉयड TV 11 बेस्ड PatchWall 4 पर चलते हैं. इस नए OS में यूजर्स को IMDB इंटीग्रेशन, यूनिवर्सल सर्च, किड्स मोड और लैंग्वेज यूनिवर्स जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे. इन मॉडल्स में शाओमी की विविद पिक्चर इंजन टेक्नोलॉजी और 20W स्पीकर्स भी मिलेंगे. साथ ही यहां डॉल्बी ऑडियो और DTS Virtual:X सपोर्ट भी यूजर्स को मिलेगा. इन सबके साथ ही यूजर्स को बेहतर ऑडियो एक्सपीरिएंस के लिए Dolby 5.1 सराउंड साउंड का भी सपोर्ट मिलेगा.

Advertisement
Redmi Smart TV
  • 4/6

इन नए मॉडल्स में बिल्ट-इन क्रोमकास्ट और प्रीलोडेड गूगल असिस्टेंट सपोर्ट मौजूद हैं. Redmi Smart TV 32 और Redmi Smart TV 43 दोनों में नया Mi रिमोट दिया गया है. इसमें डेडिकेटेड गूगल असिस्टेंट बटन दिया गया है. साथ ही यूजर्स को यहां क्विक वेक और क्विक म्यूट जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे.

Redmi Smart TV
  • 5/6

वायरलेस कनेक्टिविटी के लिए यहां डुअल-बैंड Wi-Fi सपोर्ट और ब्लूटूथ v5.0 का सपोर्ट दिया गया है. इन मॉडल्स में लेटेस्ट Miracast ऐप भी मौजूद है. इनके साथ ही यहां ऑटो लो लेटेंसी मोड मौजूद है. ये TV को गेम कंसोल के साथ यूज करने पर लेटेंसी रेट रिड्यूस करने में मदद करेगा.

Redmi Smart TV
  • 6/6

इन नए मॉडल्स में दो HDMI, दो USB 2.0, एक AV, 3.5mm हेडफोन जैक, इथरनेट और एक एंटेना पोर्ट दिया गया है. दोनों मॉडल्स के बीच अंतर की बात करें तो एक में 43-इंच फुल HD स्क्रीन और एक में 32-इंच HD डिस्प्ले दिया गया है.

Advertisement
Advertisement