Xiaomi भारत में Redmi Smart TV सीरीज को विस्तार देने जा रहा है. कंपनी 22 सितंबर को भारत में नए Redmi TV मॉडल्स करेगी. कंपनी ने अपकमिंग मॉडल्स के लिए कहा है कि ये 'ऑल राउंड स्मार्ट एंटरटेनमेंट' ऑफर करेंगे. कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर नए TV मॉडल्स के लिए एक डेडिकेटेड माइक्रोसाइट भी बनाया है. यहां इनके फीचर्स भी बताए गए हैं.
Redmi Smart TV सीरीज भारत में Redmi की ओर से Smart TV X सीरीज के बाद दूसरी TV सीरीज होगी. TV X सीरीज को इस साल मार्च में लॉन्च किया गया था. Xiaomi ने ये जानकारी दी है कि Redmi Smart TV सीरीज को 32-इंच और 43-इंच साइज में लॉन्च किया जाएगा.
Redmi Smart TV Series के फीचर्स
माइक्रोसाइट के मुताबिक, Redmi Smart TV सीरीज के तहत 32-इंच और 43-इंच वाले दो मॉडल्स भारत में 22 सितंबर को लॉन्च किए जाएंगे. यहां दिखाए गए टीजर इमेज स्लिम बेजल्स वाले TV को देखा जा सकता है. साथ ही यहां बॉटम में Redmi ब्रांडिंग भी दी गई है.
इस अपकमिंग टीवी सीरीज में शाओमी की इन-हाउस इमेज प्रोसेसिंग टेक्नोलॉजी विविद पिक्चर इंजन दी जाएगी. साथ ही यहां IMDB इंटीग्रेशन के साथ Android 11 बेस्ड PatchWall 4 मिलेगा.
इन अपकमिंग टीवी मॉडल्स में Dolby Audio और DTS X ऑडियो का सपोर्ट देखने को मिलेगा. दोनों ही टीवी मॉडल्स में डुअल-बैंड WiFi, ब्लूटूथ 5.0 और ऑटो लो लेटेंसी मोड भी देखने को मिलेगा.