Redmi Watch को भारत में हाल ही में भारत में लॉन्च किया गया है. इसकी बिक्री देश में शुरू नहीं की गई है. इस वॉच की कीमत 4,000 रुपये से कम रखी गई है और इसमें बिल्ट-इन GPS, 200 से ज्यादा वॉच फेस और हार्ट रेट मॉनिटरिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं. आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से.
Redmi Watch की कीमत भारत में 3,999 रुपये रखी गई है. ग्राहक इसे 25 मई से फ्लिपकार्ट, शाओमी की आधिकारिक वेबसाइट और मी होम स्टोर्स से की जाएगी. ग्राहकों को केस के लिए ब्लैक, ब्लू और आइवरी वाले तीन कलर ऑप्शन और स्ट्रैप के लिए ब्लैक, ब्लू, आइवरी और ऑलिव वाले चार कलर ऑप्शन मिलेंगे.
Redmi Watch के फीचर्स
इस वॉच में 350 nits पीक ब्राइटनेस और 320x320 पिक्सल ब्राइटनेस के साथ 1.4-इंच TFT LCD डिस्प्ले दिया गया है. यहां टॉप में 2.5D कर्व्ड ग्लास दिया गया है और सिंगल बटन राइट साइड में मौजूद है. कनेक्टिविटी के लिए यहां कंपनी ने ब्लूटूथ v5.1 का सपोर्ट दिया है और इसमें ट्रैकिंग के लिए बिल्ट-इन GPS और GLONASS मौजूद है.
Redmi Watch 5ATM वाटर रेसिस्टेंट है और यहां 200 से ज्यादा वॉच फेस यूजर्स को मिलेंगे. कंपनी के दावे के मुताबिक सिंगल चार्ज में इसे 10 दिन तक चलाया जा सकेगा और इसे पूरी तरह चार्ज होने में 2 घंटे का वक्त लगेगा.
Redmi Watch में PPG हार्ट रेट सेंसर, थ्री-एक्सिस एक्सीलिरेशन सेंसर, जियोमैग्नेटिक सेंसर, बैरोमीटर, जायरोस्कोप और एक एक एंबिएंट लाइट सेंसर दिया गया है. यूजर्स इस वॉच के जरिए 11 स्पोर्ट्स को ट्रैक भी कर पाएंगे.