scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

Flipkart पर आया Redmi Watch का टीजर, 13 मई को होगी लॉन्च

Redmi Watch Teaser
  • 1/6

Redmi की पहली स्मार्टवॉच भारत में अगले हफ्ते लॉन्च होने वाली है. कुछ दिनों पहले ही शाओमी ने ये जानकारी दी थी कि 13 मई को होने वाले एक ऑनलाइन इवेंट में Redmi Watch को Redmi Note 10S के साथ लॉन्च किया जाएगा. अब ऑफिशियल अनाउंसमेंट से पहले Redmi Watch को फ्लिपकार्ट पर लिस्ट किया गया है.

Redmi Watch Teaser
  • 2/6

फ्लिपकार्ट टीजर में अपकमिंग वॉच के कुछ फीचर्स भी बताए गए हैं. रेडमी वॉच में बड़ा कलरफुल डिस्प्ले दिया जाएगा. टीजर में ये भी बताया गया है कि इस वॉच में 11 स्पोर्ट्स मोड्स, बिल्ट-इन GPS/GLONASS, स्लीप ट्रैकिंग, हार्ट रेट मॉनिटिंग, ब्रीदिंग मोड और 200 से ज्यादा वॉच फेसेस मिलेंगे. फिलहाल कंपनी ने सीधे तौर पर रेडमी वॉच का नाम जारी टीजर्स पर नहीं लिखा है, लेकिन एक टीजर के जरिए कंपनी ने हिंट जरूर दे दिया था.

Redmi Watch Teaser
  • 3/6

Redmi Watch के सभी स्पेसिफिकेशन्स को अभी कंपनी ने नहीं बताया है. हालांकि, पिछले साल नवंबर में इसे चीन में लॉन्च किया गया था. ऐसे में हमें इसके स्पेसिफिकेशन्स पहले से ही मालूम हैं और ये भी संभवाना है कि भारतीय वेरिएंट के स्पेसिफिकेशन्स भी चीन जैसे ही होंगे.

Advertisement
Redmi Watch Teaser
  • 4/6

इस वॉच में 320×320 पिक्सल स्क्रीन रिजोल्यूशन के साथ 1.4-इंच स्क्वायर डिस्प्ले दिया गया है. इस डिस्प्ले में प्रोटेक्शन के लिए 2.5D कर्व्ड ग्लास मौजूद है. इंस्टैंट पेमेंट के लिए इसमें NFC का भी सपोर्ट मौजूद है.

Redmi Watch Teaser
  • 5/6

ये वॉच आउटडोर साइकलिंग, इनडोर साइकलिंग,रनिंग, ट्रे़डमिल, वॉकिंग और स्विमिंग जैसे कई स्पोर्ट्स मोड्स के साथ आती है. ये 230mAh की बैटरी के साथ आती है, जिससे इसमें 12 दिन की बैटरी लाइफ मिलती है.

Redmi Watch Teaser
  • 6/6

कीमत की बात करें तो चीन में Redmi Watch को CNY 299 लगभग 3,400 रुपये में लॉन्च किया गया था. भारत में भी इसकी कीमत इसी के आसपास रखी जा सकती है.   

 

Advertisement
Advertisement