scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

बिल्ट-इन GPS के साथ Redmi Watch भारत में 13 मई को होगी लॉन्च, जानें इसके बारे में

Redmi Watch Teaser
  • 1/6

Redmi Watch को भारत में 13 मई को Redmi Note 10S के साथ लॉन्च किया जाएगा. मंगलवार को ही ये जानकारी शाओमी ने एक टीजर जारी कर दी है. इस वॉच को चीन में पिछले साल नवंबर में लॉन्च किया गया था. साथ ही आपको बता दें पिछले साल दिसंबर में कुछ ग्लोबल मार्केट्स में Redmi Watch को बतौर Mi Watch Lite लॉन्च किया गया था. आइए जानते हैं इसके बारे में.

Redmi Watch Teaser
  • 2/6

शाओमी ने मंगलवार को रेडमी इंडिया ट्विटर अकाउंट के जरिए एक टीजर वीडियो पोस्ट किया है. इसमें Redmi Watch की लॉन्चिंग को लेकर हिंट दिया गया है. टीजर में कंपनी ने वॉच का नाम नहीं लिया है. लेकिन, Redmi का पहला <hush hush> लिखा है और वीडियो में वॉच नजर आ रही है. जारी टीजर वीडियो में एक साइड से स्मार्टवॉच की झलक को देखा जा सकता है और यहां रिस्ट स्ट्रैप भी दिखाई दे रहा है, जिससे तय है कि ये Redmi Watch है.

Redmi Watch Teaser
  • 3/6

चीनी कंपनी ने Redmi Note 10s के साथ रेडमी के एक नए प्रोडक्ट कैटेगरी के लॉन्च की घोषणा करने के लिए मीडिया को ई-मेल भी भेजा है. इस ईमेल में एक इमेज भी है जिससे हिंट मिलता है कि Redmi Watch को ही लॉन्च किया जाएगा. हाल ही में इसे BIS में भी स्पॉट किया गया था.

 

Advertisement
Redmi Watch Teaser
  • 4/6

इस अपकमिंग वॉच के लिए कंपनी ने एक पेज भी जारी किया है. यहां इसके कुछ मेजर स्पेसिफिकेशन्स को कंफर्म किया है. इस वॉच में 200 से ज्यादा वॉच फेसेस, स्लीप मॉनिटरिंग, हार्ट रेट मॉनिटरिंग, गाइडेड ब्रिदिंग, 11 स्पोर्ट्स मोड्स और बिल्ट-इन GPS मिलेगा.

Redmi Watch Teaser
  • 5/6

फिलहाल Redmi Watch की भारतीय कीमत को लेकर कोई हिंट नहीं मिला है. लेकिन, इसे चीन में CNY 299 (लगभग 3,400 रुपये) में लॉन्च किया गया था और भारतीय कीमत इसी के आसपास हो सकती है. चीन में इस वॉच को एलिगेंट ब्लैक, इंक ब्लू और आइवोरी वाइट शेड्स में उतारा गया था और चेरी ब्लॉसम समेत ऐसी ही कलर ऑप्शन स्ट्रैप के लिए दिए गए थे.

 

Redmi Watch Teaser
  • 6/6

Redmi Watch के चीनी वेरिएंट के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसे 1.4-इंच (320x320 पिक्सल) स्क्वायर डिस्प्ले, NFC सपोर्ट, 7 स्पोर्ट्स मोड्स और 230mAh की बैटरी के साथ उतारा गया है. यानी ऐसे ही स्पेसिफिकेशन्स इंडियन वेरिएंट में भी देखने को मिल सकते हैं. बाकी 11 स्पोर्ट्स मोड्स समेत कुछ को कंपनी ने पहले ही कंफर्म कर दिया है.

 

Advertisement
Advertisement