scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

बिल्ट-इन GPS के साथ Redmi Watch भारत में लॉन्च, कीमत 3,999 रुपये

Redmi Watch
  • 1/7

Xiaomi ने आज भारत में किए एक वर्चुअल इवेंट में नए Redmi Note 10S स्मार्टफोन और Redmi Watch को लॉन्च किया है. रेडमी वॉच को पिछले साल नवंबर में चीन में लॉन्च किया गया था. हालांकि, वॉच के इंडियन वेरिएंट को कुछ इंप्रूवमेंट्स के साथ उतारा गया है. इस वॉच में 200 से ज्यादा वॉच फेसेस और बिल्ट-इन GPS यूजर्स को मिलेगा.

 

Redmi Watch
  • 2/7

Redmi Watch की की भारत में 3,999 रुपये रखी गई है. वॉच केस के लिए यूजर्स को ब्लैक, ब्लू और आइवोरी कलर ऑप्शन मिलेंगे. जबकि, स्ट्रैप्स चार कलर ऑप्शन- ब्लैक, ब्लू, आइवोरी और ऑलिव में आएंगे. Redmi Watch की बिक्री 25 मई से शुरू होगी और ग्राहक इसे फ्लिपकार्ट, शाओमी की आधिकारिक वेबसाइट और मी होम स्टोर्स से खरीद पाएंगे.

 

Redmi Watch
  • 3/7

Redmi Watch के स्पेसिफिकेशन्स

रेडमी वॉच में 350 nits पीक ब्राइटनेस और 320x320 पिक्सल रिजोल्यूशन के साथ 1.4-इंच TFT LCD डिस्प्ले दिया गया है. यहां टॉप में 2.5D कर्व्ड ग्लास और राइट साइड में सिंगल बटन मौजूद है.

Advertisement
Redmi Watch
  • 4/7

इस नई रेडमी वॉच में बेहतर ट्रैकिंग के लिए इन-बिल्ट GPS और GLONASS दिया गया है. कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें ब्लूटूथ v5.1 का सपोर्ट मौजूद है. इसमें 5ATM वाटर रेसिस्टेंस दिया गया है और यूजर्स को 200 से ज्यादा वॉच फेसेस भी मिलेंगे.

Redmi Watch
  • 5/7

शाओमी ने कहा है कि इस वॉच को सिंगल चार्ज में 10 दिन तक चलाया जा सकेगा. साथ ही इसे पूरी तरह से चार्ज होने में 2 घंटे का वक्त लगेगा. Redmi Watch में मौजूद सेंसर्स की बात करें तो इसमें PPG हार्ट रेट सेंसर, थ्री-एक्सिस एक्सीलिरेशन सेंसर, जियोमैग्नेटिक सेंसर, बैरोमीटर, जायरोस्कोप और एक एंबिएंट लाइट सेंसर दिया गया है.

 

Redmi Watch
  • 6/7

यूजर्स को इस वॉच में  ट्रैकिंग के लिए 11 स्पोर्ट्स मोड्स भी मिलेंगे. इन मोड्स में ट्रेल रनिंग, हाइकिंग,वॉकिंग, इनडोर साइकिलिंग और स्विमिंग के नाम शामिल हैं. इसमें कुछ हेल्थ रिटेलेड फीचर्स जैसे- हार्ट रेट मॉनिटरिंग, स्लीप डिटेक्शन, गाइडेड ब्रीदिंग, टारगेट सेटिंग, एयर प्रेशर डिटेक्शन औक स्टेप काउंटर भी दिए गए हैं.

 

Redmi Watch
  • 7/7

रेडमी वॉच में यूजर्स को पेयर्ड फोन के नोटिफिकेशन्स भी मिलेंगे. साथ ही यूजर्स वॉच के जरिए म्यूजिक कंट्रोल कर पाएंगे और अलार्म भी सेट कर पाएंगे. यूजर्स को वेदर अपडेट भी यहां मिलेगा.

 

Advertisement
Advertisement