scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

भारत में Redmi का पहला लैपटॉप 3 अगस्त को होगा लॉन्च, जानें क्या कुछ होगा खास

RedmiBook
  • 1/6

Xiaomi का सब-ब्रैंड Redmi भारत में अगले महीने अपना पहला लैपटॉप लॉन्च करने वाला है. ब्रैंड का लॉन्च होने वाला नया लैपटॉप RedmiBook सीरीज का हिस्सा होगा और इसे अगले हफ्ते 3 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा. फिलहाल कंपनी की ओर से प्रोडक्ट के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है. हालांकि, टीजर्स से कुछ जानकारियां जरूर सामने आईं हैं.

RedmiBook
  • 2/6

Xiaomi इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर मनु कुमार जैन ट्विटर पर अपकमिंग RedmiBook का टीजर जारी किया है. साथ ही कंपनी की वेबसाइट पर एक डेडिकेटेड पेज बनाया है. साथ ही रेडमी इंडिया के ट्विटर हैंडल से भी कुछ जानकारियां मिली हैं.

RedmiBook
  • 3/6

जारी टीजर्स में लैपटॉप का डिजाइन नजर आ रहा है. यहां लेफ्ट और राइट में थोड़े बेजल्स नजर आ रहे हैं. साथ ही टॉप में इंटीग्रेटेड वेबकैम के साथ मोटे बेजल्स दिए गए हैं. वहीं स्क्रीन के नीचे सेंटर में Redmi ब्रैंडिंग भी देखी जा सकती है.

Advertisement
RedmiBook
  • 4/6

कंपनी की वेबसाइट पर जारी किए गए डेडिकेटेड पेज में ये कंफर्म किया गया है कि अपकमिंग लैपटॉप चारकोल ग्रे कलर ऑप्शन में लॉन्च होगा और इसमें 11th Gen Intel प्रोसेसर मिलेगा.

Redmi Note 10T 5G
  • 5/6

साथ ही ट्विटर पर कंपनी ने हिंट देते हुए डिस्प्ले का साइज भी कंफर्म किया है. कंपनी ने लिखा है नया लैपटॉप 39.62cm (15.6-इंच) डिस्प्ले के साथ आएगा. कंपनी की ओर से ये भी कंफर्म कर दिया गया है कि इसकी बिक्री ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट से की जाएगी.

Redmi Note 10T 5G
  • 6/6

साथ ही आपको बता दें कंपनी ने हाल ही में भारत में 13,999 रुपये की शुरुआती कीमत में Redmi Note 10T 5G फोन को  भी लॉन्च किया है. इसे Dimensity 700 प्रोसेसर, 90Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले और 5000mAh की बैटरी जैसे फीचर्स के साथ उतारा गया है.

Advertisement
Advertisement