scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

Reebok की बजट स्मार्टवॉच भारत में लॉन्च, Realme और Noise को मिलेगी टक्कर, जानें कीमत और खासियत

Reebok ActiveFit
  • 1/6

Reebok ActiveFit 1.0 स्मार्टवॉच को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. Reebok की ये पहली स्मार्टवॉच है. Reebok ActiveFit 1.0 स्मार्टवॉच में 1.3-इंच की स्क्रीन दी गई है. इसमें SpO2 मॉनिटर के साथ हार्ट रेट सेंसर भी दिया गया है. 
 

Reebok ActiveFit
  • 2/6

Reebok ActiveFit 1.0 में 15-स्पोर्ट्स मोड्स दिए गए हैं. ये स्मार्टवॉच डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंट के लिए IP67 रेटिंग के साथ आती है. भारत में Reebok का ये पहले वेयरेबल है. कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी 15 दिन तक चलती है. ये स्मार्टवॉच इस रेंज में  Amazfit, Fire-Boltt, Noise, Realme और Zebronics को टक्कर देगी.

Reebok ActiveFit
  • 3/6

Reebok ActiveFit 1.0 की कीमत और उलब्धता

Reebok ActiveFit 1.0 को भारत में 4,499 रुपये में उपलब्ध करवाया गया है. इस स्मार्टवॉच को ई-कॉमर्स साइट Amazon से खरीदा जा सकता है. Reebok ActiveFit 1.0 को ब्लैक, ब्लू, नेवी और रेड कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. 

Advertisement
Reebok ActiveFit
  • 4/6

Reebok ActiveFit 1.0 के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

Reebok ActiveFit 1.0 में सर्कुलर डायल दिया गया है. इसमें 1.3-इंच की HD टच स्क्रीन दी गई है. इसके साइड में नेविगेशन के लिए एक बटन दिया गया है. Reebok ActiveFit 1.0 को स्मार्टफोन के साथ पेयर करके कॉल, टैक्सट और सोशल मीडिया नोटिफिकेशन के लिए यूज किया जा सकता है. 

Reebok ActiveFit
  • 5/6

वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंट के लिए Reebok ActiveFit 1.0 में IP67 रेटिंग दी गई है. इसमें वॉकिंग, साइकलिंग, हाइकिंग, योगा जैसे 15 स्पोर्ट्स मोड्स दिए गए हैं. इसमें SpO2 मॉनिटर के साथ हार्ट रेट मॉनिटर और बल्ड प्रेशर मॉनिटर और स्लीप ट्रैकिंग फीचर्स दिए गए हैं. 

Reebok ActiveFit
  • 6/6

Reebok ActiveFit 1.0 की बैटरी को लेकर कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज पर ये 15 दिन तक चलती है. जबकि इसकी स्टैंडबाई टाइम 30 दिन की है. 

Advertisement
Advertisement