Jio अपने प्रीपेड ग्राहकों को अलग-अलग वैलिडिटी वाले प्लान्स ऑफर करता है. ये प्लान्स लोगों की अलग-अलग जरूरत के हिसाब से ऑफर किए जाते हैं. फिलहाल हम यहां आपको कंपनी के 56GB वैलिडिटी के साथ आने वाले बेस्ट प्रीपेड प्लान्स की जानकारी दे रहे हैं.
जियो का 598 रुपये वाला प्लान
कंपनी के इस प्लान में ग्राहकों को 56 दिन की वैलिडिटी दी जाती है. इस दौरान ग्राहकों को इस प्लान में रोज 2GB डेटा दिया जाता है. इस तरह 56 दिन की वैलिडिटी के दौरान ग्राहकों को टोटल 112GB डेटा इस प्लान में मिलता है. साथ ही इसमें अनलिमिटेड कॉल्स और रोज 100SMS भी ग्राहकों को दिए जाते हैं.
इस प्लान की खास बात ये है कि इसमें 1 साल के लिए Disney+ Hotstar का फ्री सब्सक्रिप्शन ऑफर किया जाता है. ये सब्सक्रिप्शन 399 रुपये में आता है. साथ ही इसमें जियो ऐप्स का फ्री ऐक्सेस भी ग्राहकों को दिया जाता है.
जियो का 444 रुपये वाला प्लान
रिलायंस जियो के इस प्लान में ग्राहकों को 56 दिन की वैलिडिटी दी जाती है. इस दौरान ग्राहकों को इस प्लान में रोज 2GB डेटा ऑफर किया जाता है. इस प्लान में 2GB डेली डेटा के अलावा अनलिमिटेड कॉल्स और रोज 100SMS भी ग्राहकों को दिए जाते हैं. इन सबके अलावा इस प्लान में ग्राहकों को जियो ऐप्स का फ्री ऐक्सेस भी ऑफर किया जाता है.
जियो का 399 रुपये वाला प्लान
कंपनी का ये प्लान भी 56 दिन की वैलिडिटी के साथ ही आता है. इस प्लान में 56 दिन की वैलिडिटी के दौरान ग्राहकों को रोज 1.5GB डेटा ऑफर किया जाता है. ऐसे में इस प्लान में ग्राहकों को टोटल 84GB डेटा मिलता है.