scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

Reliance Jio: कंपनी के इस प्लान में 8 रुपये में मिलता है 1GB डेटा

Reliance Jio
  • 1/6

Jio मार्केट में सबसे सस्ते प्लान्स ग्राहकों को ऑफर करने के लिए फेमस है. कंपनी ने अपने सस्ते प्लान्स में काफी वैल्यू भी ऑफर करती है. हालांकि, जियो के पास एक ऐसा प्रीपेड प्लान है, जिसमें कंपनी 8 रुपये में 1GB देती है. यानी इस प्लान में ग्राहकों को थोड़े ज्यादा पैसे देने होते हैं. क्योंकि, भारत में मिलने वाले ज्यादातर प्रीपेड प्लान्स में ग्राहकों को 1GB डेटा के लिए 5 रुपये से ज्यादा नहीं लिया जाता. 

Reliance Jio
  • 2/6

दरअअसल, जियो के जिस प्रीपेड प्लान की हम बात कर रहे हैं वो 597 रुपये वाला है. इसे कंपनी द्वारा हाल ही में भारतीय बाजार में उतारा गया था. ग्राहक कंपनी के इस प्लान को वेबसाइट और ऐप दोनों ही जगह से खरीद सकते हैं. साथ ही थर्ड पार्टी ऐप्स से भी.

 

Reliance Jio
  • 3/6

जियो के 597 रुपये वाले प्लान में ग्राहकों को 90 दिन की वैलिडिटी के दौरान टोटल 75GB डेटा दिया जाता है. इस प्लान की खास बात ये है कि कोई डेली डेटा कंजप्शन के लिए कोई लिमिट नहीं है. यानी अगर कोई चाहे तो एक ही दिन में सारा डेटा खत्म कर सकता है.

Advertisement
Reliance Jio
  • 4/6

डेटा के साथ ही इस प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स और 100SMS भी दिए जाते हैं. इन सबके अलावा इस JioTV, JioCinema, JioCloud, JioSecurity और JioNews जैसे ऐप्स का सपोर्ट भी ग्राहकों को दिया जाता है.

Reliance Jio
  • 5/6

चूंकि, जियो के 597 रुपये वाले प्लान में 75GB डेटा ऑफर किया जाता है. इस लिहाज से ग्राहकों को हर 1 GB के लिए 7.96 (लगभग 8 रुपये) देना होता है. यानी आपको मिलने वाले दूसरे प्लान्स के मुकाबले ये कीमत थोड़ी ज्यादा है. लेकिन, इस प्लान का नेचर भी अलग है.

Reliance Jio
  • 6/6

जियो अभी भी अपने ग्राहकों को डेली डेटा लिमिट वाले प्लान्स ऑफर करता है और इनमें डेटा पहले ही तरह सस्ते में मिलता भी है. लेकिन, 597 रुपये वाला प्लान कंपनी का नया प्लान है और ये उन लोगों के लिए है जो डेटा के लिए डेली लिमिट पसंद नहीं करते. 

Advertisement
Advertisement