scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

28 दिन नहीं पूरे महीने चलता है Reliance Jio का ये Prepaid Plan, डेटा के साथ मिलेंगे दूसरे कई बेनिफिट्स

Jio
  • 1/6

Reliance Jio अभी देश का सबसे बड़ा टेलीकॉम ऑपरेटर है. ये कस्टमर्स को कई तरह के Prepaid Plan  ऑफर करता है. Reliance Jio का एक प्लान महीने भर की वैलिडिटी के साथ भी आता है. Reliance Jio का ये Prepaid Plan  काफी यूनिक है. 

Jio
  • 2/6

इसमें आपको हर महीने एक ही रिचार्ज डेट पर रिचार्ज करनावे की जरूरत होगी. इसका आसान भाषा में ऐसे समझें अगर आपने 5 जून को रिचार्ज किया है तो आप अगला रिचार्ज 5 जुलाई को करवना होगा. इसमें इस बात ये फर्क नहीं पड़ता है कि महीने में 30 दिन है या 31. 

Jio
  • 3/6

रिचार्ज डेट एक जैसा ही रहेगा. लेकिन, इसमें एक अपवाद भी है. अगर आपने 30 जनवरी को रिचार्ज किया है तो आपको अगला रिचार्ज 28 फरवरी या 29 फरवरी (लीप ईयर के केस में) को करना होगा. हम यहां बात कर रहे हैं Reliance Jio के 259 रुपये वाले प्रीपेड प्लान के बारे में. इसको टेलीकॉम टॉक ने रिपोर्ट किया है. 

Advertisement
Jio
  • 4/6

Reliance Jio का 259 रुपये वाला प्रीपेड प्लान

Reliance Jio का 259 रुपये वाला प्रीपेड प्लान काफी अलग है. इस प्लान को कंपनी की वेबसाइट या माय जियो ऐप के जरिए खरीदा जा सकता है. इस प्लान के साथ यूजर्स को रोज 1.5GB डेटा दिया जाता है. इसके अलावा आपको अनलिमिटेड वॉयस कॉल और रोज 100 SMS भी दिए जाते हैं. 

Jio
  • 5/6

Reliance Jio के इस प्लान के साथ यूजर्स को JioTV, JioCinema, JioSecurity और JioCloud का भी सब्सक्रिप्शन मिलता है. हाई स्पीड डेटा खत्म होने के बाद इंटरनटे स्पीड कम होकर 64Kbps हो जाती है. ये उनके लिए काफी बढ़िया प्लान है जो ज्यादा खर्च नहीं करना चाहते हैं लेकिन, उनको 1.5GB डेली डेटा वाला प्लान के एक महीने के लिए चाहिए. 

Jio
  • 6/6

अगर आप इससे भी सस्ता प्रीपेड प्लान लेना चाहते हैं तो आप 28 दिन वाले प्लान के साथ जा सकते हैं. कंपनी यूजर्स को 119 रुपये वाला प्रीपेड प्लान भी ऑफर करती है. इसमें यूजर्स को 14 दिन की वैलिडिटी के साथ डेली 1.5GB डेली डेटा मिलता है. 

Advertisement
Advertisement