scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

Jio की नई 'इमरजेंसी डेटा लोन' सर्विस लॉन्च, बिना पैसे दिए 5 बार मिलेगा डेटा

Emergency Data Loan
  • 1/6

Jio ने अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए 'इमरजेंसी डेटा लोन' फैसिलिटी को लॉन्च कर दिया है. ऐसे में अब जियो यूजर्स डेटा खत्म हो जाने की स्थिति में लोन पर इंस्टैंट डेटा ले सकेंगे और पैसे बाद में दे सकेंगे. आइए इसके नई सर्विस के बारे में विस्तार से जानते हैं.

Emergency Data Loan
  • 2/6

क्या है जियो की 'इमरजेंसी डेटा लोन' फैसिलिटी?

इमरजेंसी डेटा लोन फैसिलिटी के जरिए ग्राहकों को पहले रिचार्ज करने और पैसे बाद में देने की फ्लेक्सिबिलिटी मिलेगी. इसका फायदा उन जियो ग्राहकों को मिलेगा, जिनका डेली डेटा का कोटा खत्म हो चुका होगा और वो तुरंत रिचार्ज ना कर पाने की स्थिति में भी नहीं होंगे.

Emergency Data Loan
  • 3/6

इस नई फैसिलिटी के जरिए जियो के प्रीपेड यूजर्स 5 बार इमरजेंसी डेटा लोन ले सकेंगे. ग्राहकों को हर बार 11 रुपये का पैक मिलेगा जो 1GB डेटा के साथ आता है. 

Advertisement
Emergency Data Loan
  • 4/6

ऐसे लें इमरजेंसी डेटा लोन का फायदा:

- माय जियो ऐप ओपन करें और पेज के टॉप लेफ्ट से 'मेन्यू' में जाएं.

- इसके बाद मोबाइल सर्विसेज के अंदर से इमरजेंसी डेटा लोन सेलेक्ट करें.

 

 

 

Emergency Data Loan
  • 5/6

- इमरजेंसी डेटा लोन बैनर पर 'Proceed' पर क्लिक करें.

- इसके बाद 'गेट इमरजेंसी डेटा' ऑप्शन सेलेक्ट करें.

Emergency Data Loan
  • 6/6

- इसके बाद इमरजेंसी लोन बेनिफिट पाने के लिए 'एक्टिवेट नाउ' पर क्लिक करें.

- इसके बाद इमरजेंसी डेटा लोन का फायदा मिलना शुरू हो जाएगा.

Advertisement
Advertisement