scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

JioFiber के नए प्लान्स 399 रुपये से शुरू, जानें डेटा लिमिट और इंस्टॉलेशन चार्ज के बारे में

Reliance Jio launches four new JioFiber plans
  • 1/8

Reliance Jio ने भारत में अपने नए JioFiber ब्रॉडबैंड प्लान्स पेश किए हैं. इन प्लान्स में ग्राहकों को अनलिमिटेड डेटा का लाभ मिलेगा. नए जियो फाइबर प्लान्स में कंपनी ग्राहकों को ट्रूली अनलिमिटेड इंटरनेट (3,300GB CUP), सिमेट्रिक स्पीड और 12 OTT प्लेटफॉर्म्स का कॉम्प्लिमेंट्री सब्सक्रिप्शन दे रही है. हालांकि, ये सब्सक्रिप्शन चुनिंदा प्लान्स में मिलेंगे. साथ ही कनेक्शन लेते समय आपको 2,500 रुपये का वन-टाइम रिफंडेबल फीस देने की जरूरत होगी.

Reliance Jio launches four new JioFiber plans
  • 2/8

कंपनी ने कहा है कि इन प्लान्स को कोविड-19 के समय सस्ते दामों में इंटरनेट कनेक्टिविटी देने के उद्देश्य से उतारा गया है. इन नए प्लान्स की शुरुआती कीमत 399 रुपये रखी गई है. हलांकि, प्लान्स के लिए अलग से GST भी देना होगा.

Reliance Jio launches four new JioFiber plans
  • 3/8

कंपनी अपने नए 399 रुपये वाले प्लान में 30Mbps की स्पीड से अनलिमटेड डेटा दे रही है. साथ ही इसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग बेनिफिट्स भी मिलेंगे. हालांकि, किसी OTT ऐप्स का सब्सक्रिप्शन ग्राहकों को इस प्लान में नहीं दिया जाएगा. आपको बता दें अनलिमिटेड प्लान्स में कंपनी की कमर्शिल यूसेज पॉलिसी (CUP) के तहत 3300GB डेटा की लिमिट होगी. 

Advertisement
Reliance Jio launches four new JioFiber plans
  • 4/8

इसी तरह 699 रुपये वाले प्लान में ग्राहकों को 100Mbps की स्पीड से अनलिमिटेड इंटरनेट दिया जाएगा. इस प्लान में भी ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉलिंग बेनिफिट्स मिलेंगे, लेकिन OTT प्लेटफॉर्म्स का फायदा नहीं मिलेगा. कंपनी के नए 999 रुपये वाले प्लान्स के बारे में बात करें तो इसमें ग्राहकों को 150Mbps की स्पीड से अनलिमिटेड इंटरनेट मिलेगा. साथ ही इसमें ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 11 OTT ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी दिया जाएगा.

Reliance Jio launches four new JioFiber plans
  • 5/8

अंत में 1,499 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इसमें ग्राहकों को 300Mbps की स्पीड से अनलिमिटेड इंटरनेट दिया जाएगा. साथ ही अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग बेनिफिट्स और 12 OTT ऐप्स का ऐक्सेस भी मिलेगा.

Reliance Jio launches four new JioFiber plans
  • 6/8

आपको बता दें सभी OTT ऐप्स के सब्सक्रिप्शन JioTV Plus ऐप के जरिए मिलेंगे. इन ऐप्स में  Netflix, Amazon Prime Video, Disney+ Hotstar VIP, JioCinema, Zee5, Sony Liv, Voo, AltBalaji, Sun NXT, Lionsgate Play, Shemaroo और HoiChoi के नाम शामिल हैं.

Reliance Jio launches four new JioFiber plans
  • 7/8

इन प्लान्स के साथ OTT कंटेट्स को ऑनलाइन ऐक्सेस करने के लिए जियोफाइबर सेट-टॉप बॉक्स भी शामिल होगा. ये सेट-टॉप बॉक्स वॉयस इनेबल्ड रिमोट के साथ आएगा. इसमें जियो की दूसरी ऑनलाइन सर्विसेज जैसे- JioGames और JioSaavn भी शामिल होंगे.

Reliance Jio launches four new JioFiber plans
  • 8/8

1 सितंबर से जियोफाइबर कनेक्शन लेने वाले ग्राहकों को नो क्वेशचन रिफंड पॉलिसी के साथ 30 दिन का फ्री ट्रायल दिया जाएगा. इस ट्रायल पीरियड के अंदर कंपनी 150Mbps की स्पीड से इंटरनेट ऐक्सेस, 4K सेट टॉप बॉक्स और 10 पेड OTT प्लेटफॉर्म्स के सब्सक्रिप्शन देगी. साथ ही अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग का फायदा भी ग्राहकों को मिलेगा. ग्राहकों को इसके लिए पहले रिफंडेबल सिक्योरिटी डिपॉजिट देना होगा.  

Advertisement
Advertisement