रिलायंस जियो ने हाल ही में भारत में नए पोस्टपेड प्लान्स लॉन्च किए थे. अब कंपनी ने नए इन-फ्लाइट कनेक्टिविटी प्लान्स को अपने पोस्टपेड यूजर्स के लिए जारी किया है. इसके लिए कंपनी ने टोटल 22 एयरलाइन्स के साथ साझेदारी की है.
इन एयरलाइन्स में Emirates, Eithad Airways, Lufthansa, Swiss, Singapore Airlines, Malaysia Airlines और Virgin Atlantic इत्यादि के नाम शामिल हैं.
इन सभी इन-फ्लाइट कनेक्टिविटी प्लान्स की वैलिडिटी एक दिन की होगी और इनमें फ्लाइट और डेस्टिनेशन के आधार पर कई सुविधाएं जैसे- आउटगोइंग कॉल्स, SMS और नेट ब्राउजिंग दी जाएंगी. साथ ही इनकमिंग कॉल्स अलाउ नहीं होंगे और इनकमिंग SMSs फ्री होंगे. इसके साथ ही कंपनी ने ये भी जानकारी दी है कि अलग-अलग एयरलाइन के हिसाब से डेटा-स्पीड अलग-अलग हो सकती है.
प्लान्स की जहां तक बात है तो कंपनी के 499 रुपये वाले प्लान में ग्राहकों को 250MB डेटा, 100 आउटगोइंग मिनट्स और 100SMSs मिलेंगे. दूसरी तरफ 699 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इसमें 100SMSs, 100 आउटगोइंग मिनट्स के अलावा 500MB डेटा ग्राहकों को मिलेगा.