Reliance Jio और दूसरे टेलीकॉम ऑपरेटर्स ने हाल ही में अपने प्रीपेड प्लान्स (Prepaid Plans) को महंगा किया था. प्लान महंगा होने के बाद Reliance Jio के टैरिफ चार्ज 21 परसेंट तक महंगे हो गए हैं. लेकिन आप अभी भी सस्ते में इसके प्रीपेड प्लान को खरीद सकते हैं.
Reliance Jio के प्लान को आप पहले से भी कम कीमत में खरीद सकते हैं. इसके लिए आपको हम यहां पर पूरा प्रोसेस बता रहे हैं. Reliance Jio अपने तीन प्रीपेड प्लान्स के साथ JioMart Maha Cashback ऑफर दे रहा है.
इससे आपको प्लान लेने पर 20 परसेंट का कैशबैक दिया जाता है. ये कैशबैक ऑफर कंपनी के 719 रुपये, 666 रुपये और 299 रुपये वाले प्रीपेड प्लान्स के साथ दिया जा रहा है. आपको बता दें इसके लिए आपको JioMart Maha Cashback सेक्शन में किसी एक प्लान को सेलेक्ट करना होगा.
इसके बाद आपको JioMart Cashback चेक बैंलेंस पर टिक करना होगा. यहां पर आपको JioMart Cashback बैलेंस बताया जाएगा और मैक्सिमम आप इस ट्रांजैक्शन के साथ कितना रिडीम कर सकते हैं उसकी जानकारी दी जाएगी. आप मैक्स रिडीम अमाउंट को इसमें भर दें.
Reliance Jio के 719 रुपये वाले प्लान के साथ हमें 143.80 रुपये की छूट दी जा रही थी. इससे इस प्लान की कीमत घटकर लगभग 575 रुपये हो जाती है. इससे ये प्लान पहले के प्लान से भी सस्ता हो जाता है. इस प्लान की पहले कीमत 599 रुपये थी.