टेलीकॉम कंपनी Reliance Jio कस्टमर्स को कई रिचार्ज प्लान्स देती है. इन प्लान्स में डेटा के साथ कॉल बेनिफिट्स भी दिए जाते हैं. कुछ टाइम पहले Reliance Jio ने एक नया ऑफर शुरू किया था. इससे यूजर्स को कुछ प्रीपेड प्लान पर कैशबैक दिया जा रहा है.
Reliance Jio का ये कैशबैक ऑफर सभी प्रीपेड प्लान्स के लिए नहीं है. Reliance Jio कैशबैक ऑफर 249 रुपये, 555 रुपये और 599 रुपये पर मिल रहा है.
इस कैशबैक ऑफर का लाभ लेने के लिए आपको कंपनी की वेबसाइट या MyJio ऐप से ही रिचार्ज करना होगा. कंपनी इस ऑफर का नाम Jio Mart Maha Cashback रखी है. इस ऑफर में रिचार्ज करने पर यूजर्स को 20 परसेंट का कैशबैक मिलता है.
कैशबैक का फायदा Jio Mart, Reliance Digital, Jio recharge और दूसरी सर्विस में लिया जा सकता है. इस ऑफर में यूजर्स को लगभग 50 रुपये का कैशबैक 249 रुपये के रिचार्ज पर दिया जा रहा है. इसी तरह 555 रुपये के रिचार्ज पर 111 रुपये का कैशबैक दिया जा रहा है.
यानी आप को 555 रुपये के प्लान को 444 रुपये में ही ले सकते हैं. कंपनी 599 रुपये के प्रीपेड प्लान पर भी कैशबैक दे रही है. इस प्लान पर यूजर्स को 120 रुपये का कैशबैक दिया जा रहा है.