scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

Reliance Jio ने भी रखा Metaverse में कदम, इस कंपनी में इनवेस्ट किए करोड़ों रुपये

AR
  • 1/6

Jio ने भी अब metaverse में कदम रख दिया है. इसके लिए इसने 15 मिलियन डॉलर का इन्वेस्टमेंट किया है. Jio ने एक डीप टेक स्टार्टअप TWO में ये इन्वेस्टमेंट किया है. ये इन्वेस्टमेंट 25 परसेंट इक्विटी स्टेक के लिए किया गया है. 
 

JIO
  • 2/6

इससे बाद ये साफ हो गया है कि Reliance Jio भी मेटावर्स, AI और मिक्सड रियाल्टर में दिलचस्पी ले रहा है. 

JIO
  • 3/6

TWO Platforms क्या है?

TWO एक आर्टिफिशियल रियलिटी कंपनी है जो इंटरैक्टिव और इमर्शनल AI एक्सपीरियंस को बिल्ड करने पर फोकस कर रही है. कंपनी का मानना है कि टैक्सट और वॉयस के बाद AI का अगला चैप्टर वॉयस और वीडियो कॉल है. 

Advertisement
Metaverse
  • 4/6

वॉयस कॉल के अलावा डिजिटल ह्यूमन, इमर्सिव स्पेस और लाइफलाइक गेमिंग है. TWO अपना इंटरैक्टिव AI टेक्नोलॉजी पहले कंज्यूमर के लिए लाना चाहता है. फिर इसके बाद ये एंटरटेनमेंट और गेमिंग के लिए इसे पेश करेगा. 

JIO
  • 5/6

इसके अलावा इसका यूज इंटरप्राइज सॉल्यूशन जैसे रिटेल सर्विस, एजुकेशन, हेल्थ और वेलनेस के लिए भी किया जाएगा. Reliance Jio और TWO Platfroms के ज्वॉइंट स्टेटमेंट के अनुसार TWO Jio के साथ मिलकर काम करेगा.

Metaverse
  • 6/6

ये दोनों मिलकर नई टेक्नोलॉजी को एडॉप्ट करेंगे और मेटावर्स, AI और मिक्सड रियाल्टर को बिल्ड करेंगे. यानी अब जियो भी मेटावर्स से अलग नहीं रह पाया और इसमें इसने पहला कदम रख दिया है. ये कंपनियां Web 3.0 के लिए भी काम करेगी. 

Advertisement
Advertisement