5G का इंतजार Reliance Jio यूजर्स के लिए भी खत्म हो गया है. आज से Reliance Jio ने अपनी 5G सर्विस लॉन्च कर दी है. हालांकि, फिलहाल इसे चार शहरों में सेलेक्टेड यूजर्स के लिए पेश किया जाएगा. इस सर्विस को कंपनी ने आज से दिल्ली, वाराणसी, मुंबई और कोलकाता में शुरू कर दिया है.
यानी इन शहरों में यूजर्स को जियो 5जी चलाने का मौका पहले मिलेगा. हालांकि, कंपनी सभी कस्टमर्स को ये सर्विस नहीं दे रही है. अभी कंपनी फ्री में 5जी डेटा दे रही है. इसके लिए कस्टमर्स को इनवाइट किया जा रहा है. ये इनविटेशन SMS के जरिए भेजा जा रहा है.
हालांकि, जिन कस्टमर्स को SMS नहीं मिला है वो भी इस सर्विस का फायदा उठा सकते हैं. अगर कस्टमर के पास 5जी एनेबल्ड हैंडसेट है और उन्हें Reliance Jio का 5जी नेटवर्क दिख रहा है तो वो इस सर्विस को यूज कर सकते हैं.
हालांकि, कई 5जी वाले हैंडसेट्स पर फिलहाल ये सर्विस नहीं काम करेगी. इसके लिए आपको मोबाइल कंपनी की ओर से एक अपडेट भेजा जाएगा. जिसके बाद ही Reliance Jio की 5G सर्विस को यूज किया जा सकता है.
कंपनी ने 4जी की राह पर चलते हुए फिर से ट्रायल के दौरान कस्टमर्स को अनलिमिटेड डेटा देने की घोषणा की है. ये डेटा कंपनी वेलकम ऑफर के तहत दे रही है. कंपनी जब 4जी नेटवर्क लॉन्च की थी तब भी इसने कस्टमर्स को अनलिमिटेड 4G डेटा दिया था.