scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

सिर्फ छूने से आपकी फीलिंग जान लेंगे Robot, रिसर्च में हुआ बड़ा खुलासा

पूरी दुनिया में तैयार हो रहे  Robot
  • 1/7

Robot को बेहतर बनाने के लिए पूरी दुनिया में काम चल रहा है, इस दिशा में एक बड़ा अपडेट सामने आया है. भविष्य में रोबोट सिर्फ टच करके ही इंसान सी भावनाओं को जान सकेंगे. (Photo: AI)

रिसर्च रिपोर्ट में हुआ खुलासा
  • 2/7

जर्नल IEEE Access में पब्लिश हुई लेटेस्ट रिसर्च में दावा किया है. रिसर्चर ने एक स्टडी में पाया कि Skin Conductance की मदद से इंसान की भावनाओं को समझा जा सकता है. (Photo: AI)

Skin conductance का फायदा
  • 3/7

Skin conductance की मदद से स्किन के बदलते स्वरूप का पता लगाया जा सकता है. इसमें पसीना आना, नर्व सिस्टम की एक्टिविटी आदि शामिल है. (Photo: AI)

Advertisement
क्या है ट्रेडिशनल इमोशन डिटेक्शन?
  • 4/7

ट्रेडिशनल इमोशन डिटेक्शन टेक्नोलॉजीज में फेशियल रिकोग्नाइजेशन और स्पीच एनालाइज आदि शामिल है. इसमें ऑडियो और विजुअल पर काफी ध्यान दिया जाता है. (Photo: AI)

ये है ज्यादा बेहतर तरीका
  • 5/7

साइंटिस्ट का मानना है कि किसी भावनाओं के बारे में जानने का Skin Conductance ज्यादा बेहतर तरीका है. यह रियल टाइम काम करता है. (Photo: AI)

इतने लोगों पर किया रिसर्च
  • 6/7

इस स्टडी में 33 पार्टिसिपेंट्स को शामिल किया था, उनकी स्किन को   Skin Conductance से टच करके उनकी भावनाओं के बारे में बताया गया. (Photo: AI)

आने वाले दिनों में होगा काम
  • 7/7

भविष्य में इन Skin Conductance का इस्तेमाल रोबोटिक्स सिस्टम के साथ किया जा सकेगा. इसके बाद रोबोट सिर्फ टच करके आपकी भावनाओं को समझ सकेंगे.  (Photo: AI)

Advertisement
Advertisement