Samsung Australia ने ऑस्ट्रेलिया के पॉपुलर जीन्स ब्रांड Dr Denim की साझेदारी में Z Flip Pocket Denim को पेश किया है. ये एक लिमिटेड एडिशन जीन्स है, जिसे Galaxy Z Flip3 के यूनिक फोल्डिंग फॉर्म फैक्टर को सेलिब्रेट करने के लिए उतारा गया है.
इस लिमिटेड एडिशन जीन्स में पॉकेट को राइट फ्रंट में प्लेस किया गया है. इस जीन्स के बाकी के पॉकेट्स या तो हटा दिए गए हैं या सील दिए गए हैं.
एक प्रेस रिलीज में कंपनी ने इस नए जीन्स को लेकर कहा है कि बड़े पॉकेट की जरूरत किसे है? ये ज्यादा जगह लेते हैं. ये स्टाइलिश भी नहीं नजर आते. हमने Galaxy Z Flip3 के लिए नए जीन्स को रीडिजाइन किया है. इसमें फोन आसानी से फिट हो जाएगा.
Z Flip Pocket Denim की कीमत $1,499 रखी गई है. इसके साथ Galaxy Z Flip3 का यूनिट भी मिलेगा. इसे मेन्स-विमेन्स दोनों के लिए पेश किया गया है. नए जीन्स को Dr Denim की वेबसाइट के जरिए खरीदा जा सकता है.
Galaxy Z Flip3 को अगस्त में लॉन्च किया गया था. भारत में इसकी शुरुआती कीमत 84,999 रुपये रखी गई है.