scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

64MP कैमरे के साथ Samsung Galaxy A32 भारत में लॉन्च, कीमत-फीचर्स

Galaxy A32
  • 1/6

Samsung ने भारत एक नया स्मार्टफोन Galaxy A32 4G लॉन्च कर दिया है. इसे 5 मार्च को लॉन्च किया जाना था, लेकिन इसकी कीमत अभी ही सामने आ चुकी है. इसके अलावा स्पेसिफिकेशन्स भी आ चुके हैं. 

Galaxy A32
  • 2/6

Galaxy A32 में 6.4 इंच की फुल एचडी प्लस सुपर AMOLED डिस्प्ले दी गई है. इसके साथ 90Hz रिफ्रेश रेट भी है. डिस्प्ले में वॉटर ड्रॉप स्टाइल नॉच है. 

Galaxy A32
  • 3/6

Galaxy A32 में ऑक्टाकोर MediaTek Helio G85 प्रोसेसर दिया गया है. Galaxy A32 की कीमत 21,999 रुपये है और इसे वॉयलेट, ब्लैक, ब्लू और व्हाइट कलर वेरिएंट्स के साथ लाया गया है. हालांकि अभी इसकी बिक्री शुरू नहीं हुई है, लेकिन 5 मार्च से इसकी बिक्री शुरू हो सकती है. 

Advertisement
Galaxy A32
  • 4/6

Galaxy A32 में चार रियर कैमरे दिए गए हैं. प्राइमरी लेंस 64 मेगापिक्सल का है, दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस है., तीसरा 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस, जबकि चौथे लेंस के तौर पर 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है. सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में 20 मेगापिक्सल का सेंसर है. 

Galaxy A32
  • 5/6

Galaxy A32 में 5,000mAh की बैटरी दी गई है और कनेक्टिविटी के लिए इसमें USB Type C पोर्ट दिया गया है. कंपनी के मुताबिक ये 20 घंटे का वीडियो प्लैबैक बैकअप और 34 घंटे की वॉयस कॉलिंग बैकअप देगी.

Galaxy A32
  • 6/6

Galaxy A32 को तीन रैम वेरिएंट के साथ खरीदा जा सकता है. 4GB रैम, 6GB रैम और 8GB रैम. स्टोरेज की बात करें तो इसे 64GB और 128GB मॉडल में खरीद सकते हैं. इस फोन के साथ 15W चार्जिंग का सपोर्ट है और इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है. 

Advertisement
Advertisement