scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

Samsung भारत में जल्द लॉन्च करने वाला है ये सस्ता फोन, 7 हजार के अंदर होगी कीमत

Samsung Galaxy M02 India launch
  • 1/5

Samsung Galaxy M02 को भारत में जल्द लॉन्च किया जाएगा. लॉन्च डेट की जानकारी ऐमेजॉन इंडिया पर दी गई है. ये भारत में कंपनी का एक बजट स्मार्टफोन होगा. देश में Galaxy M02 को 2 फरवरी को दोपहर 1 बजे लॉन्च किया जाएगा. ऐमेजॉन लिस्टिंग में फोन के कुछ खास फीचर्स को देखा जा सकता है.

Samsung Galaxy M02 India launch
  • 2/5

ऐमेजॉन लिस्टिंग से ये भी साफ है कि इस अपकमिंग स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 7 हजार रुपये के अंदर होगी. इसमें 6.5-इंच HD+ इनफिनिटी V डिस्प्ले, 5,000mAh की बैटरी, डुअल रियर कैमरा और सेल्फी कैमरे के लिए वॉटरड्रॉप नॉच मिलेगा.

Samsung Galaxy M02 India launch
  • 3/5

Samsung Galaxy M02 के स्पेसिफिकेशन्स

फिलहाल ऐमेजॉन लिस्टिंग में इस अपकमिंग स्मार्टफोन के कुछ ही स्पेसिफिकेशन्स सामने आए हैं. लेकिन कुछ जानकारियां रिपोर्ट्स के जरिए भी मिली हैं. मिली जानाकारी के मुताबिक इसमें 3GB रैम और 32GB स्टोरेज के साथ क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर मिलेगा. ये एंड्रॉयड 10 बेस्ड OneUI कस्टम स्किन पर चल सकता है.

Advertisement
Samsung Galaxy M02 India launch
  • 4/5

मिली जानकारी के मुताबिक, फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 13MP और 2MP के दो कैमरे दिए जा सकते हैं. वहीं, इसके फ्रंट में 5MP का कैमरा सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए मिल सकता है. ये फोन 5,000mAh की बैटरी के साथ आएगा.

Samsung Galaxy M02 India launch
  • 5/5

कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G LTE, डु्अल सिम स्लॉट्स,  सिंगल-बैंड Wi-Fi, ब्लूटूथ, GPS और USB टाइप-C पोर्ट चार्जिंग के लिए मिल सकता है.

Advertisement
Advertisement