scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

इस दिन होगी Samsung Galaxy S21 की लॉन्चिंग, कंपनी ने किया कंफर्म

Samsung Galaxy S21 Launch
  • 1/6

Samsung Galaxy S21 लॉन्च इवेंट को कंपनी ने आधिकारिक तौर पर कंफर्म कर दिया है. इस नए फ्लैगशिप लाइनअप को आधिकारिक तौर पर 14 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा. उम्मीद है कि S21 सीरीज के तहत  Galaxy S21, Galaxy S21 Plusऔर Galaxy S21 Ultra की लॉन्चिंग की जाएगी.

Samsung Galaxy S21 Launch
  • 2/6

इवेंट इनवाइट में एक यूनिक कैमरा मॉड्यूल दिखाई दे रहा है, जिसे पहले ही लीक्ड तस्वीरों में कई बार देखा जा चुका है. सैमसंग Galaxy S21 लॉन्च इवेंट की शुरुआत 8:30 PM IST से होगी और इसकी लाइवस्ट्रीमिंग ऑफिशियल सैमसंग चैनल्स के जरिए की जाएगी.

Samsung Galaxy S21 Launch
  • 3/6

साथ ही आपको बता दें फ्लिपकार्ट पर 'नोटिफाई मी' पेज को भी लाइव कर दिया गया है. इससे ये साफ है कि इस अपकमिंग फ्लैगशिप सीरीज की बिक्री ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के जरिए की जाएगी.

Advertisement
Samsung Galaxy S21 Launch
  • 4/6

उम्मीद है कि सैमसंग Galaxy S21, S21 Plus और S21 Ultra डिजाइन के मामले में लगभग एक जैसे होंगे. माना जा रहा है कि तीनों ही डिवाइसेज सेंटर होल पंच डिस्प्ले के साथ आएंगे. साथ ही यहां यूनिक रियर कैमरा मॉड्यूल होगा. इस सीरीज का सबसे ज्यादा स्पेसिफिकेशन्स वाला मॉडल S21 Ultra हो सकता है. इसमें S पेन का सपोर्ट दिया जा सकता है.

Samsung Galaxy S21 Launch
  • 5/6

अब तक जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक, Galaxy S21 में भारत समेत दुनियाभर के ज्यादातर देशों में नया Exynos 2100 प्रोसेसर दिया जा सकता है. स्नैपड्रैगन 888 बेस्ड Galaxy S21 को US जैसे बाजारों में लॉन्च किया जा सकता है. 

Samsung Galaxy S21 Launch
  • 6/6

जारी टीजर से ये समझा जा सकता है कि Galaxy S21 सीरीज में कैमरे पर फोकस ज्यादा होगा. Galaxy S21 और S21 Plus में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है. वहीं, S21 Ultra की लॉन्चिंग 108MP क्वॉड कैमरा सेटअप के साथ हो सकती है.

Advertisement
Advertisement