Samsung Galaxy Tab A7 Lite को भारत में 23 जून को लॉन्च किया जाएगा. ये जानकारी Amazon इंडिया पर दी गई है. सैमसंग के इस नए टैबलेट की बिक्री लॉन्च वाले दिन से ही शुरू कर दी जाएगी. फिलहाल इस अपकमिंग टैबलेट के बारे में ई-कॉमर्स वेबसाइट पर ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है. लेकिन, इसकी ग्लोबल लॉन्चिंग 28 मई को की गई थी.
Samsung Galaxy Tab A7 Lite को ग्राहक 23 जून दोपहर 12 बजे से Amazon से खरीद पाएंगे. इस लिस्टिंग में अपकमिंग सैमसंग टैबलेट की कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है. अभी ये भी साफ नहीं है कि क्या सैमसंग बेस Wi-Fi ओनली मॉडल के साथ Wi-Fi + LTE मॉडल को उतारेगा या नहीं.
Samsung ने Galaxy A7 Tab Lite की ग्लोबल लॉन्चिंग 28 मई को की थी. इसके Wi-Fi ओनली वेरिएंट की कीमत GBP 149 (लगभग 15,400 रुपये) और Wi-Fi + LTE वेरिएंट की कीमत GBP 179 (लगभग 18, 500 रुपये) रखी गई थी.
Samsung Galaxy Tab A7 Lite के स्पेसिफिकेशन्स
ऐमेजॉन लिस्टिंग के मुताबिक, Samsung Galaxy Tab A7 Lite में 8.7-इंच डिस्प्ले मिलेगा. साथ ही इसमें 3GB रैम के साथ 32GB स्टोरेज मिलेगा. इसकी इंटरनल मेमोरी को कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया भी जा सकेगा.
Samsung Galaxy Tab A7 Lite का वजन 336 ग्राम है और इसमें मेटल बॉडी दी गई है. साथ ही इसमें Dolby Atmos सपोर्ट के साथ डुअल स्पीकर्स भी मिलेंगे. इस अपकमिंग टैबलेट में यूजर्स को 5,100mAh की बैटरी भी दी गई है.