scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

Samsung ने लॉन्च किया अफोर्डेबल Galaxy Tab A8, कम कीमत में मिलेगा बड़ी स्क्रीन का मजा

Samsung Galaxy Tab A8 2021
  • 1/6

Samsung Galaxy Tab A8 (2021) भारत में लॉन्च हो गया है. 20 हजार रुपये से कम बजट आने वाला यह टैबलेट कई आकर्षक फीचर्स से लैस है. सैमसंग ने इस डिवाइस में Full HD+ डिस्प्ले, Unisoc प्रोसेसर और क्वाड स्पीकर सेटअप दिया गया है. यह टैबलेट अंतरराष्ट्रीय बाजार में पहले लॉन्च हो चुका है. सैमसंग ने इस पिछले साल दिसंबर में ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया था. हालांकि, भारत में यह अब लॉन्च हुआ है. आइए जानते हैं इसकी खास बातें.

Samsung Galaxy Tab A8 2021
  • 2/6

Samsung Galaxy Tab A8 (2021) में 10.5-inch का TFT डिस्प्ले दी गई है, जो 60Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है. इसमें 1920x1200 पिक्सल की WUXGA+ रेज्योलूशन वाली स्क्रीन दी गई है. 

Samsung Galaxy Tab A8 2021
  • 3/6

टैबलेट ऑक्टाकोर Unisoc T618 प्रोसेसर पर काम करता है, जो Mali G52 MP2 GPU के साथ आता है. इसमें 4GB तक RAM और 64GB तक स्टोरेज का ऑप्शन मिलता है. स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है.

Advertisement
Samsung Galaxy Tab A8 2021
  • 4/6

सैमसंग के इस टैबलेट में Thick बेजल्स साइड्स में मिलती है. इसमें 5MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है, जबकि रियर साइड में 8MP का सिंगल कैमरा आता है. Tab A8 (2021) एंड्रॉयड 11 पर बेस्ड One UI 3.1 पर काम करता है.

Samsung Galaxy Tab A8 2021
  • 5/6

इसको पावर देने के लिए 7040mAh की बैटरी दी गई है, जो 15W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. कनेक्टिविटी इसमें USB type-C पोर्ट, 3.5mm ऑडियो जैक जैसे फीचर्स मिलते हैं. इसमें क्वाड स्पीकर सेटअप दिया गया है, जो Dolby Atmos सपोर्ट के साथ आता है. 

Samsung Galaxy Tab A8 2021
  • 6/6

Samsung Galaxy Tab A8 (2021) दो कॉन्फिग्रेशन- 3GB RAM + 32GB स्टोरेज और 4GB RAM + 64GB स्टोरेज  में आता है. हालांकि, इसे LTE और WiFi दोनों ही वर्जन में खरीदा जा सकता है. इसकी शुरुआती कीमत 17,999 रुपये है. टैबलेट को Amazon, Flipkart और सैमसंग ऑनलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं. इसकी सेल 17 जनवरी से शुरू होगी. यह टैबलेट तीन कलर ऑप्शन- ग्रे, पिंक ग्लोड और सिल्वर में आता है.

Advertisement
Advertisement