Samsung Galaxy Tab S7 FE और Galaxy Tab A7 Lite को भारत में शुक्रवार को लॉन्च कर दिया गया है. दोनों ही टैबलेट्स को मई में यूरोपियन मार्केट में लॉन्च किया गया था. Galaxy Tab A7 Lite पिछले साल सितंबर में लॉन्च हुए Galaxy Tab A7 का टोन्ड डाउन वर्जन है.
Samsung Galaxy Tab S7 FE के 4GB + 64GB वेरिएंट की कीमत 46,999 रुपये और 6GB +128GB वेरिएंट की कीमत 50,999 रुपये रखी गई है. इसे मिस्टिक ब्लैक, मिस्टिक ग्रीन, मिस्टिक पिंक और मिस्टिक सिल्वर कलर ऑप्शन में पेश किया गया है.
वहीं, Samsung Galaxy Tab A7 Lite के 3GB + 32GB वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये रखी गई है. ये कीमत LTE सपोर्ट वेरिएंट की है. वहीं, Wi-Fi मॉडल की कीमत 11,999 रुपये तय की गई है. इसे ग्रे और सिल्वर कलर ऑप्शन में पेश किया गया है.
दोनों ही टैबलेट्स को ग्राहक सैमसंग की आधिकारिक वेबसाइट, सैमसंग एक्लूसिव स्टोर्स और लीडिंग ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर्स से 23 जून से खरीद पाएंगे. ऑफर्स की बात करें तो ग्राहकों को Galaxy Tab S7 FE पर HDFC डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड ट्रांजैक्शन्स के जरिए 4,000 रुपये का कैशबैक मिलेगा. साथ ही कीबोर्ड कवर पर 10,000 रुपये की छूट भी मिलेगी. वहीं, Galaxy Tab A7 Lite पर 6 महीने तक नो-कॉस्ट EMI का ऑप्शन भी मिलेगा.
Samsung Galaxy Tab S7 FE के स्पेसिफिकेशन्स
ये टैबलेट एंड्रॉयड 11 पर चलता है और इसमें 12.4-इंच WQXGA (2,560x1,600 पिक्सल) TFT डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 6GB रैम के साथ स्नैपड्रैगन 750G प्रोसेसर मौजूद है. फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 8MP और फ्रंट में 5MP कैमरा दिया गया है. इसकी इंटरनल मेमोरी 128GB है, जिसे कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है. यहां S-Pen भी दिया गया है.
कनेक्टिविटी के लिए Galaxy Tab S7 FE में LTE, Wi-Fi 5, ब्लूटूथ v5.0, GPS और USB टाइप-C 3.2 Gen1 पोर्ट का सपोर्ट दिया गया है. केवल LTE लिस्टिंग की वजह से ऐसा लग रहा है कि इसमें 5G प्रोसेसर होने के बाद भी 5G को डिसेबल किया गया है. इसमें Dolby Atmos सपोर्ट के साथ डुअल स्टीरियो स्पीकर्स भी दिए गए हैं. इसकी बैटरी 10,090mAh की है और यहां 45W सुपर फास्ट चार्जिंग दिया गया है.
Samsung Galaxy Tab A7 Lite के स्पेसिफिकेशन्स
ये टैब एंड्रॉयड 11 पर चलता है और इसमें 8.7-इंच WXGA (1,340x800 पिक्सल) TFT डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 3GB रैम के साथ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है. प्रोसेसर का नाम कंपनी ने नहीं बताया है. इसकी इंटरनल मेमोरी 32GB की है, जिसे कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है.
फोटोग्राफी के लिए इसके रियरह में 8MP और फ्रंट में 2MP सेल्फी कैमरा दिया गया है. कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें LTE (ऑप्शनल), Wi-Fi, ब्लूटूथ v5.0, GPS, 3.5mm हेडफोन जैक और एक USB टाइप-C पोर्ट का सपोर्ट दिया गया है.
इसमें भी Dolby Audio के साथ डुअल स्टीरियो स्पीकर्स मौजूद हैं. इसकी बैटरी 5,100mAh की है और यहां 15W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है. ग्राहकों को चार्जर अलग से खरीदना होगा.