scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

Samsung की नई स्मार्टवॉच ECG और हार्ट रेट सेंसर के साथ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Galaxy Watch4 series
  • 1/9

Samsung Galaxy Unpacked इवेंट में आज स्मार्टफोन के साथ कंपनी ने अपनी नई स्मार्टवॉच भी लॉन्च की. कंपनी ने Samsung Galaxy Watch4 और Galaxy Watch4 Classic को आज लॉन्च किया. ये स्मार्टवॉच कई बेहतरीन फीचर्स के साथ आती हैं. 

Galaxy Watch4 series
  • 2/9

ये पहली स्मार्टवॉच है जो Wear OS के साथ आती है. ये सैमसंग पावर्ड करता है और इसे गूगल के साथ मिलकर बनाया गया है. Galaxy Watch4 में सैमसंग का BioActive सेंसर दिया गया है. ये सेंसर थ्री इन वन सेंसर सिंगल चिप के साथ आता है. 

Galaxy Watch4 series
  • 3/9

इससे तीन हेल्थ सेंसर्स- ऑप्टिकल हार्ट रेट, इलेक्ट्रिकल हार्ट और बायो-इलेक्ट्रिकल Impedance Analysis काम करते हैं. इससे यूजर्स आसानी से ब्लड प्रेशर, इरेगुलर हार्ट बीट्स, ब्लड ऑक्सीजन लेवल और बॉडी कंपोजिशन को मॉनिटर कर सकते हैं. 

Advertisement
Galaxy Watch4 series
  • 4/9

बॉडी कंपोजिशन टूल से यूजर के जेनरल हेल्थ और फिटनेस के बारे में बताया जाएगा. इस स्मार्टवॉच को कॉम्पिटिबल Samsung Smart TV से भी कनेक्ट किया जा सकता है. टीवी पर यूजर्स कैलोरी काउंट और हार्ट रेट मैट्रिक्स को देख सकते हैं. इसमें ECG मॉनिटर भी दिया गया है. 

Galaxy Watch4 series
  • 5/9

One UI Watch पर कॉम्पिटिबल ऐप अपने आप डाउनलोड हो जाएगा जब आप आप अपने फोन पर उसे डाउनलोड करेंगे. Auto Switch से आप ऑडियो को वॉच और ईयरबड्स के बीच टॉगल कर सकते हैं. ये Bixby voice, Gesture Controls सपोर्ट के साथ आती है. 

Galaxy Watch4 series
  • 6/9

आप इस वॉच में पॉपुलर गूगल ऐप्स जैसे Google Maps, सैमसंग ऐप्स जैसे Samsung Pay, SmartThings और Bixby को एक्सेस कर सकते हैं. इसमें 16GB की स्टोरेज 1.5GB RAM के साथ दी गई है. ये Exynos W920 Dual Core 1.18GHz प्रोसेसर पर चलती है. 

Galaxy Watch4 series
  • 7/9

Galaxy Watch4 में 1.4-इंच 450x450 Super AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. ये ऑलवेज ऑन डिस्प्ले के साथ आता आता है. इसमें प्रोटेक्शन के लिए Glass with DX+ दिया गया है. ये 44mm के लिए जबकि 40mm में 1.2-इंच की स्क्रीन दी गई है. 

Galaxy Watch4 series
  • 8/9

Galaxy Watch4 Classic 46mm और 42mm में आती है. Galaxy Watch4 Classic 46mm में 1.4-इंच डिस्प्ले दिया गया है जबकि 42mm में 1.2-इंच डिस्प्ले दिया गया है. प्रोटेक्शन के लिए इसमें Glass with DX दिया गया है. बैटरी की बात करें तो 44mm/46mm में 361mAh और 40mm/42mm में 247mAh बैटरी दी गई है. 

Galaxy Watch4 series
  • 9/9

Galaxy Watch4 कीमत ब्लूटूथ वर्जन के लिए 249 डॉलर से शुरू होती है. इसके LTE मॉडल की कीमत 299 डॉलर से शुरू होती है. Galaxy Watch4 Classic कीमत ब्लूटूथ वर्जन के लिए 349 डॉलर से शुरू होती है. इसके LTE मॉडल की कीमत 399 डॉलर से शुरू होती है.

Advertisement
Advertisement
Advertisement