scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

Galaxy Tab S7 सीरीज अब इस नए वेरिएंट में, लेटेस्ट सॉफ्टवेयर अपडेट भी मिलेगा

Galaxy Tab S7 Series
  • 1/7

Galaxy Tab S7 और Galaxy Tab S7+ को भारत में पिछले साल अगस्त में लॉन्च किया गया था. लॉन्च के वक्त इन्हें मिस्टिक ब्लैक, मिस्टिक ब्रोंज और मिस्टिक सिल्वर कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया था. अब कंपनी ने इनके एक नए कलर वेरिएंट मिस्टिक नेवी को भारत में लॉन्च कर दिया है. साथ ही इन टैब्स  में अब लेटेस्ट One UI 3 सॉफ्टवेयर का अपडेट भी मिलेगा.

Galaxy Tab S7 Series
  • 2/7

सैमसंग Galaxy Tab S7+ और Galaxy Tab S7 के नए मिस्टिक नेवी कलर ऑप्शन को सैमसंग की आधिकारिक वेबसाइट और लीडिंग रिटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकता है. Galaxy Tab S7 की शुरुआती कीमत 63,999 रुपये और S7+ की शुरुआती कीमत 79,999 रुपये है.

Galaxy Tab S7 Series
  • 3/7

सैमसंग Galaxy Tab S7 और Galaxy Tab S7+ को सैमसंग की वेबसाइट और रिटेल स्टोर्स खरीदने वाले ग्राहकों को क्रमश: 9,000 रुपये और 10,000 रुपये का HDFC बैंक कैशबैक मिलेगा.

 

Advertisement
Galaxy Tab S7 Series
  • 4/7

साथ ही ग्राहकों को कीबोर्ड कवर पर 10,000  रुपये का डिस्काउंट और Galaxy Buds+ पर 7,000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा. ऑफर्स के बाद ग्राहकों के लिए Galaxy Tab S7 की प्रभावी कीमत 54,999 रुपये और Galaxy Tab S7+ की प्रभावी कीमत 69,999 रुपये हो जाएगी.

Galaxy Tab S7 Series
  • 5/7

लेटेस्ट One UI 3 सॉफ्टवेयर अपडेट की बात करें तो इससे यूजर्स टैब में कई नए फीचर्स का इस्तेमाल कर पाएंगे. साथ ही यूजर्स लेटेस्ट Galaxy S21 सीरीज और Galaxy Buds Pro के साथ बेहतर कनेक्टेड एक्सपीरिएंस फील भी कर पाएंगे.

Galaxy Tab S7 Series
  • 6/7

Galaxy Tab S7 और Galaxy Tab S7+ यूजर्स अब One UI 3.1 पर चलने वाली डिवाइसेज जैसे Galaxy S21 के बीच बेहद स्मूद तरीके से इमेज/टेक्स्ट को कॉपी-पेस्ट कर पाएंगे. इसी तरह यूजर्स एक डिवाइस में जहां पर ब्राउजिंग खत्म किया हो, दूसरी डिवाइस में वहां से आगे ब्राउजिंग शुरू कर पाएंगे. इसी तरह के कई और फंक्शन्स भी यूजर्स को मिलेंगे. साथ ही अब यूजर्स कीबोर्ड शेयरिंग फीचर के जरिए Galay Tab कीबोर्ड को Galaxy स्मार्टफोन के लिए इस्तेमाल कर पाएंगे.

Galaxy Tab S7 Series
  • 7/7

आपको बता दें दोनों टैबलेट्स को 120Hz रिफ्रेश रेट वाले डिस्प्ले और क्वॉलकॉ स्नैपड्रैगन 865+ प्रोसेसर के साथ उतारा गया था. इनमें क्रमश: 8,000mAh और 10,090mAh की बैटरी मिलती है.

Advertisement
Advertisement