scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

दमदार फीचर्स के साथ Samsung ने भारत में लॉन्च किए कई नए साउंडबार, जानें कीमत

Samsung Soundbar
  • 1/6

Samsung ने अपने नए साउंडबार लाइनअप को भारत में पेश कर दिया है. इसमें Q-सीरीज, A-सीरीज और S-सीरीज 2021 के लाइनअप को लॉन्च किया गया है. Q सीरीज साउंडबार एक्सक्लूसिव Q-Symphony टेक्नोलॉजी के साथ आता है. ये 3D साउंड देने के लिए Samsung QLED TV से ऑडियो सिंक करता है. 

Samsung Soundbar
  • 2/6

Samsung Q-सीरीज, A-सीरीज और S-सीरीज की भारत में कीमत और उपलब्धता 


Samsung ने Q-सीरीज में चार मॉडल्स Q950A, Q900A, Q800A और Q600A को लॉन्च किया है. इसकी कीमत क्रमश: 1,47,990 रुपये, 1,11,990 रुपये, 61,990 रुपये और 43,990 रुपये है. Samsung ने A-सीरीज में A670, A550 और A450 को लॉन्च किया है. इसकी कीमत क्रमश: 47,990 रुपये, 33,990 रुपये और 27,990 रुपये है. Samsung ने S-सीरीज साउंडबार मॉडल में S61A को लॉन्च किया है. इसकी कीमत 47,990 रुपये रखी गई है. 

Samsung Soundbar
  • 3/6

ये सभी मॉडल्स भारत में Samsung के ऑफिशियल ऑनलाइन स्टोर, सैमसंग शॉप और सेलेक्टेड सैमसंग प्लाजा से खरीदा जा सकता है. साउंडबार खरीदने वाले कस्टमर्स इसपर 10 परसेंट का एडिशनल कैशबैक डिस्काउंट (6,000 रुपये तक का) HDFC Bank, ICICI Bank, Axis Bank, Federal Bank और Bank of Baroda कार्ड से लेने पर ले सकते हैं. 

Advertisement
Samsung Soundbar
  • 4/6

Samsung Q-सीरीज, A-सीरीज और S-सीरीज के स्पेसिफिकेशन्स


Samsung Q-सीरीज के प्रीमियम मॉडल में 11.1.4 चैनल दिया गया है. इससे यूजर्स को रियलस्टिक 3D ऑडियो सुनने का आनंद मिलता है. Samsung Q-सीरीज डॉल्बी एटमॉस को सपोर्ट करता है. ये स्पेसफिट साउंड टेक्नोलॉजी के साथ आता है. ये अपने आप आसपास के साउंड को पहचान कर बेहतर साउंड एक्सपीरिएंस देता है. इसमें ऐमेजॉन ऐलेक्सा का इनबिल्ट आता है. 

Samsung Soundbar
  • 5/6

Samsung A-सीरीज की बात करें तो ये Dolby Audio/ DTS Virtual:X सपोर्ट के साथ आता है. इसमें नया बेस बूस्ट फीचर दिया गया है. इससे यूजर ज्यादा बूम को ऐड सिंपल क्लिक से कर सकते हैं. Adaptive Sound Lite टेक्नोलॉजी से वॉयस क्लेरिटी एनहेंस होता है. ये इनबिल्ट वायरलेस subwoofers के साथ आता है और सैमसंग टीवी रिमोट को सपोर्ट करता है. 

Samsung Soundbar
  • 6/6

Samsung S-सीरीज साउंडबार स्टाइलिश डिजाइन के साथ आता है. S61A साउंडबार में साइड हॉर्न स्पीकर्स acoustic beam के साथ दिए गए हैं. इससे रूम में सिनेमा-स्टाइल एनवायरमेंट की फीलिंग आती है. जो मोबाइल से म्यूजकि प्ले करते हैं टैप साउंड फीचर से उन्हें डिवाइस को पेयर करना काफी आसान हो जाएगा. ये भी ऐलेक्सा और एयरप्ले 2 के सपोर्ट के साथ आता है.  

Advertisement
Advertisement