scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

Samsung के इन फोन्स के लिए जारी हुआ नए सॉफ्टवेयर का अपडेट, मिलेंगे कई नए फीचर्स

Galaxy A51
  • 1/6

Samsung अपने पुराने Galaxy फोन्स के लिए नए One UI 3.1 सॉफ्टवेयर का अपडेट जारी कर रहा है. कंपनी ने नए One UI 3.1 को अपनी लेटेस्ट Galaxy S21 सीरीज के साथ पेश किया था और अब इस कस्टम सॉफ्टवेयर को सैमसंग Galaxy S20 और Note 20 सीरीज फोन्स के लिए जारी किया जा रहा है.

Galaxy A80
  • 2/6

ये नया अपडेट Samsung Galaxy Z Flip, Galaxy Fold और Galaxy Z Fold 2 यूजर्स के लिए भी उपलब्ध होगा. हालांकि, इसकी अवेलेबिलिटी रीजन और कैरियर के हिसाब से तय होगी.

Galaxy Note 20 Series
  • 3/6

कुछ A-सीरीज के स्मार्टफोन्स पर भी One UI 3.1 का अपडेट दिया जा रहा है. इनमें Samsung Galaxy A71, Galaxy A51, Galaxy A90, Galaxy A80, Galaxy A70 और Galaxy A50 के नाम शामिल हैं. जो  Samsung Galaxy S10 और  Note 10 सीरीज फोन्स इस्तेमाल कर रहे हैं वे भी सैमसंग के लेटेस्ट कस्टम सॉफ्टवेयर को एक्सपीरिएंस कर पाएंगे.

Advertisement
Galaxy S20 Ultra
  • 4/6

Samsung One UI 3.1 के नए फीचर्स

One UI 3.1 में बेहतर फोटोग्राफी एक्सपीरिएंस के लिए नया कैमरा टूल दिया गया है. इसमें यूजर्स को सिंगल टेक फीचर का इंप्रूव्ड वर्जन मिलेगा. साथ ही यहां एक नया इरेजर टूल भी यूजर्स को मिलेगा. इससे यूजर्स सिंगल टैप से ही अपने फोटो से अनवांटेड ऑब्जेक्ट्स हटा पाएंगे.

Galaxy Z Flip
  • 5/6

One UI 3.1 के साथ यूजर्स को मल्टी माइक रिकॉर्डिंग फीचर भी मिलेगा. इस फीचर की मदद से ऑडियो को फोन और Galaxy Buds Pro जैसी किसी कनेक्टेड ब्लूटूथ डिवाइस दोनों से ही रिकॉर्ड किया जा सकेगा. इसके लिए प्रो वीडियो मोड में जाना होगा.

Galaxy Z Fold 2
  • 6/6

इस नए अपडेट में यूजर्स को आई कंफर्ट शिल्ड मोड, ऑटो स्विच मोड और प्राइवेट शेयर जैसे फीचर्स भी मिलेंगे. प्राइवेट शेयर फीचर की मदद से यूजर्स फोटो शेयर करते समय उसमें से लोकेशन जैसे मेटाडेटा को रिमूव कर पाएंगे.

Advertisement
Advertisement