scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

बेहद खास होंगे Samsung के Upcoming Galaxy फोन्स, मछली पड़ने वाले जाल से होंगे तैयार

Samsung
  • 1/6

Samsung उन ब्रांड्स में से है, जो अपने स्मार्टफोन मैन्युफैक्चरिंग प्रॉसेसे को बेहतर करने के साथ ऐसे मटेरियल का इस्तेमाल करता है, जिसकी मदद से इकोलॉजी को कम खतरा हो. कंपनी ने अपकमिंग स्मार्टफोन मैन्युफैक्चरिंग को लेकर नया प्लान बनाया है, जो पर्यावरण और कंपनी दोनों के लिए फायदेमंद होगा. आइए जानते हैं क्या है सैमसंग की प्लानिंग. 

Samsung
  • 2/6

Samsung ने घोषणा की है कि वह बेकार हो चुके फिशिंग नेट्स यानी मछली पकड़ने वाले जाल का इस्तेमाल Galaxy स्मार्टफोन बनाने में करेंगे. नए मटेरियल के साथ आने वाला पहला स्मार्टफोन कल लॉन्च होगा. यानी फोन 9 फरवरी को होने वाले Galaxy Unpacked Event का हिस्सा होगा. 

Samsung
  • 3/6

सैमसंग ने एक प्रेस नोट में बताया है कि यह डिवाइस इस बात का सबूत है कि हम सिंगल-यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल को कम करने की कोशिश कर रहे हैं. साथ ही Post-Consumer Material (PCM) और रिसाइकल पेपर जैसे मटेरियल्स का इस्तेमाल भी स्मार्टफोन मैन्युफैक्चरिंग में किया जा सकता है. 

Advertisement
Samsung
  • 4/6

कंपनी ने बताया कि हर साल 640,000 टन फिशिंग नेट बेकार होते हैं. यह नेट्स कई जीवों के लिए खतरनाक हैं. सैमसंग के अलावा Apple भी इस तरह के काम करता है. कंपनी ने पिछले साल कुछ सालों में इस तरह के कदम उठाए हैं. Apple ने ई-वेस्टेज को कम करने के लिए अपने स्मार्टफोन्स के साथ बॉक्स में चार्जर देना बंद कर दिया है.

Samsung
  • 5/6

इस कदम के बाद Apple ने अपने पैकेजिंग बॉक्स में बदलाव किया. हालांकि, सैमसंग ने इस मामले में ज्यादा जानकारी नहीं दी है. कंपनी अपने स्मार्टफोन्स में नए मटेरियल का इस्तेमाल बढ़ा रही है और यह देखना खास रहेगा कि कंपनी किस तरह से इन्हें अपने गैलेक्सी डिवाइसेस में इस्तेमाल करती है.

Samsung
  • 6/6

बता दें कि 9 फरवरी को होने वाले इवेंट में Samsung तीन स्मार्टफोन Galaxy S22 सीरीज में लॉन्च करेगा. इस सीरीज में S-pen के सपोर्ट के साथ Samsung Galaxy S22 Ultra भी लॉन्च किया जा सकता है. ये डिवाइसेस Exynos 2200 चिपसेट के साथ आ सकते हैं. 

Advertisement
Advertisement