साउथ कोरियन टेक कंपनी Samsung ने TV Plus सर्विस के भारत में लॉन्च की घोषणा की है. Samsung TV Plus सर्विस से यूजर्स बिना किसी सेट-टॉप बॉक्स के भी लाइव टीवी और ऑन डिमांड वीडियो देख सकते हैं.
Samsung TV Plus सर्विस को ऐक्सेस करने के लिए यूजर के पास 2017 या उसके बाद का Samsung Smart TV मॉडल होना जरूरी है. Samsung TV Plus ज्यादातर Samsung Galaxy स्मार्टफोन्स और टेबलेट डिवाइस पर भी उपलब्ध होंगे. जिनका ऑपेरिटिंग सिस्टम O या उससे अधिक है.
Samsung Galaxy स्मार्टफोन के लिए TV Plus सर्विस की शुरूआत अप्रैल से की जा सकती है. Samsung TV Plus ऐप को गैलेक्सी स्टोर या गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है. कंपनी ने बताया कि कंज्यूमर मीडिया कंटेंट की काफी वैल्यू करते है.
इस वजह से Samsung TV Plus को भारत में पेश किया गया. Samsung India के डायरेक्टर रेशमा प्रसाद ने बताया कि कंपनी आने वाले कुछ महीनों में इस ऐप में कई और चैनल्स और कंटेंट ऐड करेगी.
भारत में अब Samsung TV Plus की मदद से 2017 या उसके बाद के Smart TV मॉडल पर यूजर्स 27 ग्लोबल और लोकल चैनल देख सकते हैं. कंपनी ने कहा कि वो इसमें कई और भी पार्टनर को जोड़ कर सर्विस को और भी बेहतर बनाएंगें.