scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

Digital India के छह साल पूरे, सरकार गिनाई इसकी उपलब्धियां, जानें क्या रहा खास

Digital India
  • 1/6

Digital India को आज छह साल पूरे हो गए. Digital India को 1 जुलाई 2015 को लॉन्च किया गया था. Digital India के जरिए सरकार अपनी सर्विस सभी नागरिकों को डिजिटली पहुंचाना चाहती है. इसके तहत सरकार ने कई प्लान्स स्टार्ट किए हैं. 

Digital India
  • 2/6

Digital India के छह साल पूरे होने पर सरकार की ओर से इसके अचीवमेंट्स के बारे में बताया गया है. सरकार की ओर से जो जानकारी दी गई है. उसके अनुसार Digital India के तहत अब तक देशभर में 3.74 लाख कॉमन सर्विस सेंटर्स ओपन किए जा चुके हैं. 

Digital India
  • 3/6

6 साल के अंदर इसके तहत 19.94 करोड़ के ई-हॉस्पिटल ट्रांजेक्शन किए गए हैं. इस दौरान MyGov यूजर्स की संख्या 1.82 करोड़ तक पहुंच गई है. 

Advertisement
Digital India
  • 4/6

Digital India से जीवन प्रमाण पेंशन 4.56 करोड़ और डिजिटल साक्षरता अभियान में 4.85 करोड़ इनरोलमेंट इसके तहत हुए हैं. डिजिटल इंडिया के 6 साल पूरे होने पर सरकार की ओर से बताया गया है कि टोटल डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर इसमें 16.89 लाख करोड़ रुपये के हुए हैं.

Digital India
  • 5/6

इस दौरान DigiLocker यूज करने वालों की संख्या भी काफी ज्यादा बढ़ी है. अभी DigiLocker यूज करने वालों की संख्या 6.62 करोड़ पहुंच गई है. Digital India में 129.61 करोड़ आधार बनाए गए हैं. 

PM Modi
  • 6/6

इस प्रोग्राम को 1 जुलाई 2015 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉन्च किया था. MeiTY के अनुसार डिजिटल इंडिया प्रोग्राम से भारत को डिजिटली सशक्त सोसाइटी और नॉलेज इकॉनमी बनाना है. इस अवसर पर पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अभियान के लाभार्थियों से बातचीत करेंगे. 

Advertisement
Advertisement