scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

डेटा खपत के मामले में तेजी से बढ़ा भारत, 2026 तक इतने लोगों के पास होगा 5G

Internet Speed
  • 1/6

मोबाइल इंटरनेट यूजर्स काफी तेजी से भारत में बढ़े हैं. डेटा सस्ता होने की वजह से अब डेटा खपत भी काफी ज्यादा है. डेली डेटा लिमिट भारत में 4GB तक पहुंच गई है. इसके लिए यूजर्स को 350 रुपये से कम के मंथली प्लान लेने होते हैं. एक नए रिपोर्ट के अनुसार भारत में औसत डेटा खपत 2019 के मुकाबले बढ़ी है. 


 

5G Speed Test
  • 2/6

Ericsson Mobility Report के लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार 2019 में महीने का औसत डेटा खर्च भारत में 13GB था. 2020 में ये बढ़ तक 14.6GB प्रति महीने तक पहुंच गया है. यानी औसतन एक मोबाइल इंटरनेट यूजर महीने में 14.6GB डेटा खर्च करता है.
 

5G
  • 3/6

औसतन मोबाइल ऑपरेटर्स भारत में 2GB से 3GB डेटा डेली 28 दिन के प्लान के साथ देते हैं. इससे ये 56GB और 84GB होता है. इसका मतलब ज्यादातर मोबाइल यूजर्स अपने मोबाइल डेटा का डेली बेसिस पर यूज नहीं कर पाते हैं. 
 

Advertisement
5G
  • 4/6

रिपोर्ट के अनुसार औसत ट्रैफिक प्रति स्मार्टफोन भारत का विश्व में दूसरे स्थान पर है. माना जा रहा है ये डेटा खपत 2026 में 40GB प्रति महीने तक पहुंच जाएगी. Ericsson ने रिपोर्ट में ये भी अनुमान लगाया है भारत में साल 2026 तक 26 परसेंट यूजर्स 5G का यूज करेंगे. 
 

Internet Browsing
  • 5/6

2026 तक 5G की तुलना में 4G फिर भी हावी रहेगा. ये 66 परसेंट यूजर्स के पास रहेगा. जबकि 5G कस्टमर्स की संख्या 330 मिलियन होगी. 3G इस टाइम तक फेज आउट हो जाएगा. रिपोर्ट में कहा गया है 2020 में स्मार्टफोन सब्सक्रिप्शन 810 मिलियन था. 
 

Talking man
  • 6/6

ये 7 परसेंट से ग्रोथ कर 2026 तक 1.2 बिलियन तक पहुंच जाएगा. स्मार्टफोन सब्सक्रिप्शन टोटल सब्सक्रिप्शन का 72 परसेंट साल 2020 में था. माना जा रहा है ये 2026 तक 98 परसेंट तक पहुंच जाएगा. इसके पीछे की वजह देश में स्मार्टफोन को प्रचलन तेजी से बढ़ने को बताई गई है.  

Advertisement
Advertisement