क्या आपका भी WhatsApp अपने आप लॉगआउट हो गया है? इसमें घबराने की जरूरत नहीं है. कई एंड्रॉयड यूजर्स का WhatsApp बिना किसी कारण के लॉगआउट हो रहा है. इसको लेकर कहा गया है एक बग की वजह से ऐसा हो रहा है.
इसको लेकर WhatsApp पर नजर रखने वाले WaBetaInfo ने रिपोर्ट किया है. रिपोर्ट में बताया गया है कि कुछ एंड्रॉयड यूजर्स जब WhatsApp ओपन कर रहे हैं तो उन्हें लॉगआउट का मैसेज दिख रहा है. इस मैसेज में लिखा है आपका फोन नंबर अब WhatsApp के साथ रजिस्टर्ड नहीं है.
मैसेज में बताया गया है ऐसा इसलिए हो सकता है क्योंकि आपने दूसरे फोन पर रजिस्टर्ड किया है. अगर आपने ऐसा नहीं किया है तो अपने अकाउंट में दोबारा लॉगिन करने के लिए अपने फोन नंबर को फिर से वेरिफाई करें.
ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर करके WaBetaInfo ने बताया इसके पीछे एक बग है इस वजह से यूजर्स को इस बारे में चिंता करने की जरूरत नहीं है. आपको बता दें कि WaBetaInfo एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है. ये वॉट्सऐप के नए अपडेट और डेवलपमेंट को ट्रैक करता है.
ट्वीट में ये कहा गया है अगर आप भी हाल फिलहाल WhatsApp से लॉगआउट हो गए हैं तो चिंता करने की जरूरत नहीं है. ये बग की वजह से है और आप दोबार WhatsApp पर लॉगिन कर सकते हैं.