scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

ये है भारत में Sony का नया कॉम्पैक्ट ब्लूटूथ स्पीकर, 16 घंटे की बैटरी, कीमत 3,990 रुपये

Sony SRS-XB13 Extra Bass
  • 1/6

Sony SRS-XB13 एक्स्ट्रा बेस पोर्टेबल वायरलेस स्पीकर को भारत में सोमवार को लॉन्च किया गया. ये कॉम्पैक्ट ब्लूटूथ स्पीकर डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस के लिए IP67 रेटेड है. ये नया स्पीकर सोनी की एक्स्ट्रा बेस रेंज का लेटेस्ट मॉडल है. नए स्पीकर की बिक्री शुरू कर दी गई है.

Sony SRS-XB13 Extra Bass
  • 2/6

Sony SRS-XB13 की कीमत भारत में 3,990 रुपये रखी गई है. इस कीमत में इसका मुकाबला बजट सेगमेंट के वायरलेस स्पीकर्स से रहेगा. हालांकि, कंपनी का ये स्पीकर इस प्राइस रेंज में मौजूद दूसरे ऑप्शन की तुलना में छोटा और इसमें सिंगल टॉप फायरिंग स्पीकर दिया गया है. इस रेंज में आजकल दो-स्पीकर सेटअप देखने को मिलता है. हालांकि, सोनी को उम्मीद है कि अपनी ब्रैंड आइडेंटिटी से उसे कुछ फायदा मिलेगा.

Sony SRS-XB13 Extra Bass
  • 3/6

Sony SRS-XB13 ब्लूटूथ स्पीकर को ग्राहक ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही जगहों से खरीदा जा सकता है. ये ऐमेजॉन, फ्लिपकार्ट, सोनी सेंटर स्टोर्स और दूसरे मेजर रिटेलर्स पर उपलब्ध है.

Advertisement
Sony SRS-XB13 Extra Bass
  • 4/6

Sony SRS-XB13 Extra Bass के स्पेसिफिकेशन्स

Sony SRS-XB13 डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस के लिए IP67 रेटेड है. ऐसे में आउटडोर यूज के लिए काफी अच्छा है. इसे कुछ समय के लिए पानी में डुबाया भी जा सकता है. या बारीश में भी इस्तेमाल किया जा सकता है. यहां गूगल फास्ट पेयर और कॉलिंग के लिए इन-बिल्ट माइक्रोफोन भी दिया गया है. इस स्पीकर को ब्लैक, साइट ब्लू, पिंक, पावडर ब्लू, ताउपे और येलो कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है.

Sony SRS-XB13 Extra Bass
  • 5/6

इस कॉम्पैक्ट पोर्टेबल स्पीकर का वजन 253 ग्राम है और इसमें सिंगल 46mm स्पीकर ड्राइवर दिया गया है. साथ ही इसमें पैसिव रेडिएटर्स भी दिए गए हैं. जो एक्स्ट्रा बेस प्रोड्यूस करता है और यही सोनी के एक्स्ट्रा बेस लाइनअप की खासियत है.

 

Sony SRS-XB13 Extra Bass
  • 6/6

Sony SRS-XB13 में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 4.2 का सपोर्ट मौजूद है. साथ ही यहां SBC और AAC ब्लूटूथ कोडेक का सपोर्ट भी दिया गया है. इसमें चार्जिंग के लिए USB टाइप-C पोर्ट मौजूद है. दावे के मुताबिक सिंगल चार्ज के बाद इसे 16 घंटे तक चलाया जा सकेगा.

Advertisement
Advertisement