scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

LDAC सपोर्ट के साथ Sony के नए वॉयरलेस ईयरफोन्स भारत में लॉन्च, कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान

Sony WF-1000XM4
  • 1/7

Sony ने ट्रू वयरलेस स्टीरियो (TWS) ईयरफोन्स  WF-1000XM4 को भारत में लॉन्च कर दिया है. Sony के ये फ्लैगशिप ईयरबड्स LDAC एडवांस्ड Bluetooth codec सपोर्ट के साथ आते हैं. इसमें एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन और ऐप सपोर्ट भी दिया गया है. Sony WF-1000XM4 TWS ईयरफोन्स को ग्लोबली जून 2021 में लॉन्च किया गया था. 

Sony WF-1000XM4
  • 2/7

Sony WF-1000XM4 की कीमत और उपलब्धता

Sony WF-1000XM4 की कीमत भारत में 19,990 रुपये रखी गई है. इसे सेल के लिए 16 जनवरी से उपलब्ध करवाया जाएगा. इस ईयरफोन्स को Sony के ऑनलाइन और ऑफलाइन रिटेल चैनल्स के जरिए बेचा जाएगा.

Sony WF-1000XM4
  • 3/7

इसके अलावा Sony WF-1000XM4 को Sony Center और Sony Exclusive स्टोर्स, इलेक्ट्रोनिक्स स्टोर्स, ShopatSC ऑनलाइन पोर्टल और दूसरे ई-कॉमर्स वेबसाइट से बेचा जाएगा. इस रेंज में इसका सीधा मुकाबला Apple AirPods Pro और Samsung Galaxy Buds Pro से होगा. 

Advertisement
Sony WF-1000XM4
  • 4/7

Sony WF-1000XM4 के स्पेसिफिकेशन्स 

Sony WF-1000XM4 को जो कंपीटिशन से अलग करता है वो है इसमें दिया गया LDAC Bluetooth codec का सपोर्ट. ये ज्यादातर TWS ईयरफोन्स में देखने को नहीं मिलता है. इससे डेटा ट्रांसफर रेट इम्प्रूव हो जाता है और ये हाई रेज्योलूशन ऑडियो ट्रैक को भी स्ट्रीमिंग सर्विस से प्ले कर सकता है. 

Sony WF-1000XM4
  • 5/7

इसके अलावा Sony WF-1000XM4 में एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन एडेप्टिव साउंड कंट्रोल के साथ दिया गया है. इसमें USB Type-C और Qi वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है. इसमें Speak-to-Chat और Quick Attention mode जैसे फीचर्स दिए गए हैं. 

Sony WF-1000XM4
  • 6/7

Sony WF-1000XM4 में कंपनी का इंटीग्रेटेड प्रोसेसर V1 दिया गया है जो एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन और LDAC Bluetooth codec प्रोसेसिंग को सपोर्ट करता है. इसमें Sony के 360 Reality Audio साउंड फॉर्मेट का सपोर्ट भी दिया गया है. कंपनी का दावा है इसकी बैटरी टोटल 32 घंटे का प्लेटाइम एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन के साथ देती है. 

Sony WF-1000XM4
  • 7/7

कंपनी का ये भी दावा है कि फास्ट चार्जिंग से केवल 5 मिनट के चार्ज पर 1 घंटे तक इसका यूज किया जा सकता है.  वॉटर रेसिस्टेंट के लिए इसमें IPX4 रेटिंग दी गई है. एंड्रॉयड डिवाइस के लिए Google Fast Pair का सपोर्ट दिया गया है. इसमें वॉयस असिस्टेंट का भी सपोर्ट दिया गया है. 

Advertisement
Advertisement