scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

35 घंटे बैटरी बैकअप के साथ Soundcore Life Dot2 ANC ईयरबड्स लॉन्च, कीमत-फीचर्स

Soundcore Life Dot 2
  • 1/6

ऑडियो ब्रांड Soundcore ने अपने नए ANC सीरीज ईयरबड्स Life Dot2 ANC को लॉन्च कर दिया है. Life Dot2 ANC एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन फीचर के साथ आता है. इसकी कीमत 7,999 रुपये रखी गई है. Life Dot2 ANC 18 महीने की वारंटी के साथ आता है. 

Soundcore Life Dot 2
  • 2/6

Life Dot2 ANC को फिलहाल फ्लिपकार्ट से सेल किया जा रहा है. इसे दूसरे रिटेल चैनल्स पर भी जल्द उपलब्ध करवाया जाएगा. इस ईयरबड्स में 35 घंटे तक की बैटरी लाइफ देने का दावा कंपनी की ओर से किया गया है.  
 

Soundcore Life Dot 2
  • 3/6

Life Dot2 ANC के फीचर्स की बात करें तो ये हाइब्रिड एक्टिव नॉइज कैंसिलिंग मॉनिटर के साथ आता है. कंपनी ने दावा किया है ये आसपास के 90 परसेंट तक के नॉइज को कम कर सकता है. इस डिवाइस में मल्टी मोड नॉइज कैंसिलेशन फीचर भी दिया गया है. 
 

Advertisement
Soundcore Life Dot 2
  • 4/6

इस ईयरबड्स का मल्टी मोड नॉइज कैंसिलेशन फीचर स्पेसिफिक मोड्स के साथ आता है. इसमें ट्रांसपोर्ट, आउटडोर ओर इनडोर मोड्स शामिल हैं. ट्रांसपोर्ट मोड लोअर फ्रीक्वेंसी को ब्लॉक कर देता है. अगर इनडोर मोड की बात करें तो ये मिड रेंज वॉयस जैसे ऑफिस में होने वक्त होता है उसको ब्लॉक कर देता है. 
 

Soundcore Life Dot 2
  • 5/6

ट्रांसपेरेंसी मोड दो लेवल एम्बिएंट साउंड enhancement के साथ आता है. ये TWS 6-बीम बनाने वाले माइक्रोफोन्स और एक नॉइज कैंसलिंग algorithm के साथ आता है. इससे बैकग्राउंड से आ रही वोकल नॉइज को कम किया जाता है. 

Soundcore Life Dot 2
  • 6/6

Life Dot2 TWS में 11mm के डायनेमिक ड्राइवर्स दिय गए हैं. कंपनी का दावा है ये ईयरबड्स 35 घंटे तक का प्ले टाइम दे सकता है. इस को TWS ईयरबड्स में पानी के छीटें से बचाने के लिए IPX4 रेटिंग दी गई है. Liberty Dot2 ANC को Soundcore ऐप से कंट्रोल किया जा सकता है. इसमें 1 से 22 नंबर तक के साउंड प्रोफाइल को सेलेक्ट किया जा सकता है. 
  
 

Advertisement
Advertisement