Soundcore R100 ट्रू वायरलेस स्टीरियो TWS ईयरबड्स को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. एंट्री लेवल प्राइस में ये ईयरबड्स कई फीचर्स के साथ आते हैं. ये बजट फ्रेंडली ईयरबड्स दो कलर में आते हैं और इनको स्टेम स्टाइल डिजाइन के साथ पेश किया गया है. इसमें फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है.
Soundcore R100 ट्रू वायरलेस स्टीरियो TWS ईयरबड्स को लेकर कंपनी का दावा है इसकी बैटरी 25 घंटे तक साथ निभाती है. इसमें दो मोड्स दिए गए हैं. एक नॉर्मल मोड और दूसरा बेस मोड. एंट्री लेवल कीमत होने के कारण ये एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन (ANC) के साथ नहीं आते हैं.
Soundcore R100 की कीमत
Soundcore R100 की कीमत ऐसे तो 1,999 रुपये है लेकिन उसे आज 1,799 रुपये में उपलब्ध करवाया जाएगा. इस डिवाइस में दो कलर ऑप्शन्स ब्लैक और व्हाइट दिए गए हैं. इस TWS ईयरबड्स को फ्लिपकार्ट से बैंक ऑफर के साथ खरीदा जा सकता है.
Soundcore R100 के स्पेसिफिकेशन्स
Soundcore R100 में 10mm Graphene ड्राइवर्स दिए गए हैं. ये बेस अप टेक्नोलॉजी के साथ आते हैं. इसमें दो लिसनिंग मोड्स दिए गए हैं. इसमें एक नॉर्मल और एक बेस मोड है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें Bluetooth v5 का सपोर्ट दिया गया है. इसमें SBC और AAC codecs का भी सपोर्ट दिया गया है.
कंपनी का दावा है कि Soundcore R100 में टोटल 25 घंटे की बैटरी लाइफ दी गई है. सिंगल चार्ज पर ईयरबड्स 6.5 घंटे की बैटरी लाइफ दे सकते हैं. ये क्विक चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है. कंपनी का कहना है सिर्फ 5 मिनट के चार्ज पर दो घंटे का प्ले टाइम इन ईयरबड्स से मिल जाता है.